---विज्ञापन---

US on China: अरुणाचल में 11 जगहों के नाम बदलने पर अमेरिका भड़का, चीन से कहा- ये भारत का अभिन्न अंग

US on China: चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों का नाम बदलने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने अरुणाचल प्रदेश को भारत के अभिन्न अंग के रूप में मान्यता दी है। इलाकों का नाम बदलकर […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Apr 6, 2023 14:23
Share :
US on China: America got angry on changing names of 11 places in Arunachal, said - integral part of India

US on China: चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों का नाम बदलने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने अरुणाचल प्रदेश को भारत के अभिन्न अंग के रूप में मान्यता दी है। इलाकों का नाम बदलकर क्षेत्रीय दावों को आगे बढ़ाने के किसी भी एकतरफा प्रयास का अमेरिका विरोध करता है।

जानकारी के मुताबिक चीन ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में 11 और स्थानों के लिए चीनी नामों की घोषणा की। चीन इस क्षेत्र को पड़ोसी देश तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा होने का दावा करता है। चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय की ओर से रविवार को 11 स्थानों के आधिकारिक नाम जारी किए गए।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – नॉर्थ कोरिया की रूस से हथियारों की डील! जानें पुतिन और किम जोंग उन में क्या हुआ समझौता?

दो बार पहले भी बदले थे नाम

बदले हुए नामों में पर्वत चोटियों, नदियों और आवासीय क्षेत्र शामिल हैं। बताया गया है कि चीन ने यह तीसरी बार किया है। इससे पहले अप्रैल 2017 और दिसंबर 2021 में भी एकतरफा रूप से अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों का नाम बदला था।

इस मामले में अमेरिका ने कहा है कि वह किसी भी एकतरफा प्रयास का पुरजोर विरोध करता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने उस क्षेत्र (अरुणाचल प्रदेश) को लंबे समय से (भारत के अभिन्न अंग के रूप में) मान्यता दी है।

हम इलाकों का नाम बदलकर क्षेत्रीय दावों को आगे बढ़ाने के किसी भी एकतरफा प्रयास का कड़ा विरोध करते हैं। जीन-पियरे ने अपना यह बयान दैनिक समाचार सम्मेलन में संवाददाताओं के सामने दिया।

चीन के दावे पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

इस बीच चीन के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों के नाम बदलने के बीजिंग के कदम को सिरे से खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा है कि अरुणाचल भारत का एक अभिन्न अंग है।

और पढ़िए – पहली बार किसी अमेरिकन राष्ट्रपति पर क्रिमिनल चार्ज, क्या Donald Trump होंगे गिरफ्तार?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने ऐसी रिपोर्ट देखी हैं। यह पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह का प्रयास किया है। हम इसे सिरे से खारिज करते हैं।

उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविच्छेद्य अंग है, और रहेगा। इन नए नामों को निर्दिष्ट करने का प्रयास इस वास्तविकता को नहीं बदल सकता है।

और पढ़िए – दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 05, 2023 10:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें