संजीव त्रिवेदी की स्पेशल रिपोर्ट
World Latest News: अमेरिका के लिए 20 जनवरी का दिन काफी ऐतिहासिक होगा। इस दिन अमेरिका को आधिकारिक तौर पर नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। शपथ ग्रहण करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत हो जाएगी। बता दें कि इस बार यूएस के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने जीत हासिल की है। अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाता है। डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेते ही सीमा सुरक्षा से लेकर तेल और गैस उत्पादन जैसे कई मुद्दों पर कार्यकारी आदेश जारी करने की बात कह चुके हैं। शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के दिग्गज हिस्सा लेंगे। अमेरिका के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के इवेंट्स शुरू हो चुके हैं। उनके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
चीफ जस्टिस दिलाएंगे शपथ
20 जनवरी को दोपहर 12 बजे ट्रंप को अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स शपथ दिलाएंगे। भारतीय समयानुसार कार्यक्रम रात को साढ़े 10 बजे होगा। शपथ ग्रहण करने के बाद ट्रंप अपना पहला भाषण देंगे। वे ऐलान कर चुके हैं कि उनका भाषण लोगों को प्रेरित करेगा। इससे पहले 2017 में शपथ ग्रहण के बाद जो भाषण दिया था, यह उससे अलग होगा। उस समय ट्रंप ने अमेरिका में फैली अराजकता का जिक्र किया था। समारोह में यूएस के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे। हालांकि 4 साल पहले ट्रंप उनके शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आए थे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक समारोह में कंट्री म्यूजिक स्टार कैरी अंडरवुड भी प्रस्तुति देंगी।
यह भी पढ़ें:Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान को 14 साल की जेल, जानें किस मामले में मिली सजा?
सोमवार को होने वाला शपथ ग्रहण पिछले कई मौकों की तरह Capital Hill के खुले प्रांगण में न होकर अंदर Capital Rotunda नाम के Hall में होगा। वजह भीषण सर्दी बताई जा रही है, हालांकि सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता भी वजह बताई जा रही है। ऐसा रोनाल्ड रिगन के 1985 के दूसरे कार्यकाल के बाद पहली बार होगा, जब अमेरिकी राष्ट्रपति बाहर खुले में लोगों के समक्ष शपथ न लेकर Capital के भीतर एक हॉल में शपथ लेंगे। Trump ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ऐसा करने के पीछे वजह ये है कि वे लोगों को ठंड से बीमार पड़ते नहीं देखना चाहते। Trump समर्थकों के लिए 20 हजार की क्षमता वाले Capital One Arena में बड़ी स्क्रीनें लगाकर शपथ ग्रहण के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है। शपथ के बाद Trump यहां खुद समर्थकों के बीच आएंगे।
यह भी पढ़ें- कुंभ मेले को लेकर स्टीव जॉब्स ने लेटर में क्या लिखा था? 4.32 करोड़ रुपये की लगी बोली
इस बार ट्रंप ने कई विदेशी नेताओं को समारोह में आने का न्योता दिया है। सूत्रों के मुताबिक अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली समारोह में शामिल होंगे, जो ट्रंप के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, Amazon के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस और मेटा प्लेटफॉर्म्स के CEO मार्क जुकरबर्ग भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी न्योता दिया गया था, लेकिन वे अपनी जगह एक प्रतिनिधि को भेज रहे हैं।
#BREAKING: President Trump explains that the Inaugural Address and Swearing In Ceremony has been moved inside the Capitol Rotunda due to temperatures and windchills dipping to “severe record lows.”
⚠️Charlie Kirk Reads the official Letter from Donald Trump regarding why he… pic.twitter.com/MIkuVAaQiU
— Culture War (@CultureWar2020) January 17, 2025
ठंड की वजह से परेड रद्द
ठंड की वजह से पेन्सिलवेनिया एवेन्यू पर होने वाली परेड रद्द कर दी गई है। इस परेड में स्कूल बैंड, झांकियां, नागरिक समूह और आर्मी रेजिमेंट शामिल होते हैं। यह परेड वाशिंगटन के Capital One Arena में शपथ ग्रहण से पहले होती है। QUAD देशों के सभी विदेश मंत्रियों को समारोह के लिए न्योता भेजा गया है। मौके पर QUAD देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक भी प्रस्तावित है, जिसमें जयशंकर हिस्सा लेंगे। ट्रंप ने 2017 में अपने उद्घाटन समारोह के लिए रिकॉर्ड 106.7 मिलियन डॉलर (918 करोड़ रुपये) की राशि जुटाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार उनकी समिति ने 170 मिलियन डॉलर (1400 करोड़) से ज्यादा की राशि जुटाई है।