---विज्ञापन---

दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा झटका, यूरोपीय संघ का अमेरिका पर 9767 करोड़ का टैरिफ लगाने का ऐलान

Tariff Threat to US-Trump: ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ धमकी के जवाब में यूरोपीय संघ ने भी अमेरिका पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ब्रुसेल्स में यूरोपीय देशों की आपात बैठक हुई, जिसमें ग्रीनलैंड खरीद को समर्थन न देने पर राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ धमकी को ब्लैकमेलिंग बताया गया. ट्रंप […]

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 19, 2026 08:37
Donald Trump
Credit: Social Media
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Tariff Threat to US-Trump: ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ धमकी के जवाब में यूरोपीय संघ ने भी अमेरिका पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ब्रुसेल्स में यूरोपीय देशों की आपात बैठक हुई, जिसमें ग्रीनलैंड खरीद को समर्थन न देने पर राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ धमकी को ब्लैकमेलिंग बताया गया. ट्रंप को उसकी जिद का जवाब अमेरिका के खिलाफ एक्शन लेकर देने और अमेरिका को यूरोपीय बाजार से बाहर करने का फैसला किया गया.

यह भी पढ़ें: ‘ट्रंप की जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं’, अमेरिका के खिलाफ ग्रीनलैंड के लोगों में उबाल, सड़कों पर उतरे लोग

---विज्ञापन---

ग्रीनलैंड को हड़पना चाहते हैं राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा करना चाहते हैं और इसके लिए वे सैन्य कार्रवाई करने के लिए भी तैयार हैं. नाटो और यूरोपीय देशों ने इसका विरोध जताया तो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट लिखकर दोटूक चेतावनी दी कि अगर ग्रीनलैंड को लेकर यूरोपीय देश उनका साथ नहीं देते हैं तो 1 फरवरी 2026 से डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड्स, फिनलैंड और ब्रिटेन से आने वाले सामान पर अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे.

ट्रंप ने 8 देशों पर लगाया 10 से 25% टैरिफ

पोस्ट में ट्रंप ने यह भी लिखा कि यूरोपीय देशों से अमेरिका आने वाले सामान पर एक फरवरी से 10% टैरिफ लगेगा, जो एक जून 2025 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया जाएगा. ट्रंप के इस ऐलान को यूरोपीय संघ ने सीधी धमकी बताया और एक्टिव मोड में आते हुए बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में आपात बैठक हुई, जिसमे सभ यूरोपीय देशों के राजदूत शामिल हुए. इस बैठक में जर्मनी और फ्रांस समेत कई देशों ने ट्रंप की धमकियों और ग्रीनलैंड को लेकर चर्चा की.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘भारत से संबंध टूटे तो US के लिए होगी मुसीबत’, ट्रंप के सांसद ने क्यों दिया ऐसा बयान? पाकिस्तान का भी आया जिक्र

अमेरिका को यूरोपीय बाजार से करेंगे बाहर

फ्रांस ने ट्रंप की टैरिफ धमकी के जवाब में सबक सिखाने वाला कदम उठाने का प्रस्ताव दिया. यूरोपीय देश अमेरिका पर 93 अरब यूरो (करीब 107.71 अरब डॉलर) यानी 9767 करोड़ का टैरिफ लगा सकते हैं. अमेरिका की कंपनियों को यूरोपीय बाजार से बाहर करने जैसे कदम उठाने पर भी विचार कर रहे हैं. इसी हफ्ते स्विट्जरलैंड के डावोस में होने जा रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान ट्रंप पर दबाव बनाने के लिए यूरोपीय देश यह कदम उठा सकते हैं.

6 फरवरी से लागू होगा अमेरिका पर टैरिफ

यूरोपीय संघ के एक राजदूत ने संकेत दिया है कि अगर ट्रंप ने एक फरवरी से लगने वाले टैरिफ का एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया तो अमेरिका पर लगने वाला टैरिफ 6 फरवरी से लागू हो जाएगा. ग्रीनलैंड, अमेरिका और टैरिफ के मुद्दे पर 22 जनवरी को यूरोपीय संघ का एक शिखर सम्मेलन भी बुलाया जा सकता है. यूरोपीय देश ग्रीनलैंड में अपने सैनिकों की तैनाती पहले ही कर चुके हैं और ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के साथ कोई समझौता करने के पक्ष में नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: ‘धमकियां बर्दाश्त नहीं, हम डरने वाले नहीं’, डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार पर फ्रांस और ब्रिटेन ने क्या कहा?

First published on: Jan 19, 2026 08:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.