---विज्ञापन---

US के गे कपल को हुई 100 साल की जेल! कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

यूएस के एक गे कपल को सौ साल की जेल की सजा सुनाई गई है। उन पर अपने ही गोद लिए बच्चों का शोषण करने का आरोप है। आइए इस मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 24, 2024 22:47
Share :

Gay Couple Sentence 100 Year Jail: अमेरिका के जॉर्जिया एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक गे कपल को 100 साल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि ये कपल अपने गोद लिए दो बेटों का यौन शोषण करने का दोषी पाए गए हैं। इतना ही नहीं दोनों पुरुषों ने अपनी इस धिनौनी हरकत को रिकॉर्ड भी किया और बच्चों को अपने दोस्तों को दे दिया। बता दें कि यह मामला 2022 में तब शुरू हुआ जब वाल्टन काउंटी के डिप्टी को Google अकाउंट पर अपलोड किए गए बाल यौन शोषण के कुछ सबूत मिले। इसके बाद मामले की जांच करते समय, विभाग को हंटर लॉलेस मिला, जिसने खुलासा किया कि उसे यह वीडियो जैचरी जुलॉक नाम के एक व्यक्ति ने दिया था। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कैसे सामने आई सच्चाई?

द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस ने इसके बाद अपनी खोज जारी रखी और पाया कि जुलॉक और विलियम डेल एक गे कपल थे, जिन्होंने दो बच्चों को गोद लिया था। ये बच्चे 10 और 12 साल के हैं। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रैंडी मैकगिनले ने स्थानीय टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान  जानकारी दी कि इन दोनों ने वास्तव में हॉन्टेड हाउस बनाया और अपनी धिनौनी इच्छाएं  पूरी की।

---विज्ञापन---

स्नैपचैट पर शेयर किया वीडियो

पूछताछ के दौरान, हंटर लॉलेस ने दावा किया कि जैचरी जुलॉक उसे स्नैपचैट पर बच्चों के साथ दुष्कर्म करने के बारे में सूचित करता था।  उसके एक टेक्स्ट मैसेज में इसके बारे में लिखा था। ज़ुलॉक ने रिकॉर्ड की गई फुटेज भी साझा की। इसे बाद में Google लिंक के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूट  किया गया।

---विज्ञापन---

मिली 100 साल की सजा

इस दो बच्चों को एक क्रिस्चियन स्पेशल नीड एजेंसी से गोद लिया गया था। माना जाता है कि कपल ने बच्चों को अटलांटा में पाला और उनका जीवन एकदम सही था। जैचरी जुलॉक एक बैंक में काम करता था और उसका साथी विलियम डेल एक सरकारी कर्मचारी था। डेल और जुलॉक दोनों को बिना परोल के सौ साल की जेल की सजा सुनाई गई ।

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 24, 2024 10:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें