US Coffee Crime: अमेरिका में एक महिला के खौफनाक प्लान का खुलासा हुआ है। मामला एरिजोना का है। यहां रहने वाली 34 साल की एक महिला अपने पति को मारने के लिए कॉफी में ब्लीच मिलाकर दे रही थी। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी यह काम कई महीनों से कर रही थी। लेकिन पति को शक हो गया। उसने घर में सीसीटीवी लगा दिए। जब सच्चाई सामने आई तो पति की शिकायत पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। अब महिला को अदालत ने दोषी ठहराया है।
एयरफोर्स में तैनात है पति
रिपोर्ट के अनुसार, रॉबी जॉनसन अमेरिकी एयरफोर्स में तैनात है। वर्तमान में उनकी तैनाती जर्मनी में है। वे वहां अपनी पत्नी मेलोडी फेलिकानो के साथ रहते थे। उनका एक बच्चा भी है। मार्च में उन्हें अपनी कॉफी का स्वाद ठीक नहीं लगा। यह सिलसिला कई दिनों तक जारी रहा। एक दिन उन्हें शक हुआ तो कॉफी पॉट की पूल टेस्ट स्ट्रिप्स का इस्तेमाल कर जांच की। इस दौरान उन्हें क्लोरीन की मात्रा ज्यादा मिली।
जॉनसन कॉपी पीने का किया नाटक
जॉनसन ने कॉफी पीना जारी रखने का नाटक किया, ताकि वह पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से पहले डेविस मोनथन एयर फोर्स बेस पर लौटने तक इंतजार कर सकें।
हिडेन कैमरे से खुली करतूत
जॉनसन ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने पत्नी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए घर में कई हिडेन कैमरे लगाए। फुटेज में मेलोडी कॉफी मेकर में एक अजीब सा पाउडर डालते हुए दिखी। ऐसा वह हर दिन कर रही थी। इसके बाद जॉनसन ने पुलिस को फुटेज सौंप दिया।
इंश्योरेंस के पैसे हड़पना चाहती थी पत्नी
जॉनसन ने बताया कि उनकी पत्नी इंश्योरेंस के पैसे हड़पने के लिए उन्हें मारना चाहती थी। इसीलिए वह यह सबकुछ कर रही थी। अभियोजकों ने न्यायाधीश को आश्वस्त किया कि उसने हाल ही में फिलीपींस में परिवार के पास एक घर खरीदा है, जिसके कारण आरोपी को 250,000 डॉलर के मुचलके पर पिमा काउंटी जेल में रखा गया है। मेलोडी जॉनसन ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान खुद को बेगुनाह बताया है। उसकी अगली अदालत में उपस्थिति 6 सितंबर को निर्धारित है।
यह भी पढ़ें: क्या गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने वाली है केंद्र सरकार? जानें मंत्री ने संसद में क्या दिया जवाब