Self Proclaimed Ecosexual Woman Unique Love Story: दुनिया में कई अनोखी प्रेम कहानियां प्रचलित हैं। इंसानों की प्रेम कहानियां होती हैं। जानवरों के बीच भी एक दूसरे से प्यार और लगाव महसूस किया जा सकता है, लेकिन दुनिया में एक महिला ऐसा भी है, जिसे इंसान से नहीं, एक पेड़ से प्यार हुआ है। वह खुद को ‘इको-सेक्सुअल’ बताती है और उसका कहना है कि ओक का पेड़ उसका प्रेमी है। वह उसके साथ रोमांटिक महसूस करती है। उसे गले लगाकर उसे अपनापन महसूस होता है। काफी सुकून मिलता है। इस पेड़ के साथ होने पर उसे लगता है कि अपने जीवन में उसे जिस साथी की तलाश थी, वह मिल गया है। अब वह अपनी आगे की जिंदगी पेड़ के साथ बिताएगी।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
लॉकडाउन में सैर के दौरान हुआ पेड़ से प्यार
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, यह इको-सेक्सुअल महिला सेम्योनोवा ब्रिटिश कोलंबिया के वैंकूवर की रहने वाली है। 45 वषीय महिला ने ओक के पेड़ के साथ अपने रिश्ते को और पेड़ को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में परिभाषित किया गया है, जो प्रकृति का ही स्वरूप है। वह साल 2020 की सर्दियों में कनाडा के वैंकूवर में शिफ्ट हुई थी। कोरोना लॉकडाउन के दौरान वह रेगुलर सैर करने जाती है। इस दौरान वह अपने घर के पास खड़े ओक के पेड़ के चारों ओर घूमती थी। पूरी सर्दी सप्ताह के 5 दिन पेड़ के आस-पास टहलती रही। इस दौरान उसे पेड़ से लगाव हो गया। धीरे-धीरे लगाव प्यार में बदल गया।
View this post on Instagram
प्रकृति प्रेमी नहीं, इको-सेक्सुअल महिला हूं मैं
सेम्योनोवा खुद बताती हैं कि वे पेड़ को गले लगाती हैं। तब उसे लगता है, जैसे उसने किसी आदमी को गले लगाया है। उसे गले लगाकर वह रोमांच से भर जाती है। वह पेड़ के साथ किसी तरह की शारीरिक हरकतें नहीं करती है। इको-सेक्सुअल होने का मतलब लोगों और प्रकृति के बीच रोमांस है। प्रकृति प्रेमियों को प्रकृति से बेपनाह प्यार होता है, तभी तो वे उसके संरक्षण के लिए जान तक दांव पर लगा देते हैं। मैं प्रकृति प्रेमी खुद को नहीं कहूंगी, मैं इको-सेक्सुअल हूं और ओक के पेड़ को अपने जीवनसाथी के रूप में देखती हूं।
यह भी पढ़ें: क्या है वो लैंड स्कैम, जिसमें दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग का केस? ED की चार्जशीट में शामिल हुआ प्रियंका गांधी का नाम
यह भी पढ़ें: Earthquake In Japan: जापान में लगे भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता