---विज्ञापन---

4 फीट की लड़की को मिला 6 फीट लंबा बॉयफ्रेंड, Facebook के जरिए हुआ था प्यार

Unique Couple Love Story Start From Facebook: कहते हैं जोड़ियां ऊपर बनती हैं, धरती पर तो सिर्फ मिलन होता है। ऐसा ही एक अनोखा मामला अमेरिका में सामने आया है। 3’9 फिट की एक लड़की को अपने से दोगुनी लबाई के लड़के से प्यार हो गया। उसकी लंबाई 5’9 फिट है। दोनों फेसबुक पर मिले […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Sep 23, 2023 19:56
Share :
Unique Couple Love Story, Facebook Love Story, Viral News, Trending News
Unique Couple Love Story

Unique Couple Love Story Start From Facebook: कहते हैं जोड़ियां ऊपर बनती हैं, धरती पर तो सिर्फ मिलन होता है। ऐसा ही एक अनोखा मामला अमेरिका में सामने आया है। 3’9 फिट की एक लड़की को अपने से दोगुनी लबाई के लड़के से प्यार हो गया। उसकी लंबाई 5’9 फिट है। दोनों फेसबुक पर मिले थे। दोस्ती हुई। बातें शुरू हुई। फिर दोनों में प्यार हो गया। लड़की ने कहा कि लोग कहते हैं कि मेरे बॉयफ्रेंड में कामुकता बहुत है, लेकिन मैं भी बिल्कुल उसके जैसी हूं।

मरीन इंजीनियर है लड़का

लड़के का नाम गाइ और उसकी प्रेमिका का नाम कैइट है। गाइ पेशे से मरीन इंजीनियर और उनकी प्रेमिका ओनलीफैन्स मॉडल है। दोनों का प्यार फेसबुक पर परवान चढ़ा था। इंजीनियर गाइ ने बताया कि मैं सोशल मीडिया पर स्क्रॉल कर रहा था। तभी मेरी नजर एक मॉडलिंग प्रोफाइल पर पड़ी। मेरे मुंह से निकला वाह। कौइट बेहद खूबसूरत लगी। मैं उसके साथ डेट जाने के बारे में सोचने लगा। गाइ ने उसे तुरंत फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी।

---विज्ञापन---

इंजीनियर ने बढ़ाया लड़की का करियर

कैइट ने भी गाइ की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग शुरू हो गए। फिर एक दिन दोनों मिले। गाइ ने कैइट को उसके ओनलीफैन्स करियर को लॉन्च करने में मदद की। एक साथ रहने के बावजूद जोड़े ने कहा कि उन्होंने अतीत में अपने प्यार को साबित करने के लिए संघर्ष किया था, क्योंकि उनके जीवन में लोगों को नहीं लगता था कि उनका रिश्ता वास्तविक था। कैइट के माता-पिता भी भरोसा नहीं कर रहे थे। यह सबकुछ हमारी लंबाई को लेकर हो रहा था। कैइट ने कहा कि मेरे कुछ दोस्त चिंतित थे कि लड़का किसी न किसी तरह से मेरा शोषण कर रहा है।

22 वर्षीय कैइट को एकॉन्ड्रोप्लासिया है, जो बौनेपन का सबसे आम रूप है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी कहानी है कि मेरे जैसे लोगों को गाइ जैसा लड़का नहीं मिल सकता, इसलिए यह हर किसी के लिए थोड़ा अजीब था।

---विज्ञापन---

माता-पिता को मनाया

मॉडल ने कहा कि जब 32 वर्षीय मरीन इंजीनियर गाइ के बारे में माता-पिता को बताया तो वे भरोसा नहीं कर पा रहे थे। आखिरकार समझाने के बाद दोनों रिश्ते के लिए मान गए। गाइ के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए कैइट ने कहा कि मेरे सभी पैमाने पर खरा है।

यह भी पढ़ें: जस्टिन के पिता का भी सख्त रहा रवैया, आखिर क्यों भारत के खिलाफ बेरुखी दिखाता है ट्रूडो परिवार?

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Sep 23, 2023 07:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें