UNGA President India Visit: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष सिसाबा कोरोसी आज भारत आएंगे। इस दौरान वे विदेश मंत्री (EAM) एस जयशंकर के साथ पारस्परिक हित के प्रमुख बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यात्रा के दौरान, कोरोसी आपसी हित के प्रमुख बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विदेश मंत्री के साथ बातचीत करेंगे।
कोरोसी ने अपने UNGA प्रेसीडेंसी के लिए पांच प्राथमिकताओं को बताया है। 1- संयुक्त राष्ट्र चार्टर के बुनियादी सिद्धांतों पर दृढ़ रहना, 2- धारणीयता परिवर्तन में महत्वपूर्ण और मापने योग्य प्रगति करना, 3- एकीकृत, प्रणालीगत समाधानों का लक्ष्य, 4- निर्णय लेने में विज्ञान की भूमिका बढ़ाना और 5- दुनिया के सामने आने वाले संकटों के नए अध्यायों को बेहतर ढंग से सहन करने के लिए एकजुटता बढ़ाना।
पिछले साल सितंबर में कोरोसी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद से यह किसी भी देश की उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा (UNGA President India Visit) होगी। कोरोसी नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में जयशंकर के साथ बातचीत करेंगे।
भारत के G20 प्रसीडेंसी टीम से भी कोरोसी करेंगे बातचीत
जल प्रबंधन में भारत की विशेषज्ञता और एसडीजी में अनुभव में कोरोसी की गहरी रुचि को देखते हुए, वह नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों और भारत की जी20 प्रेसीडेंसी टीम के साथ भी बातचीत करेंगे ताकि भारत की सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ाया जा सके।
विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, 30 जनवरी को कोरोसी विश्व मामलों की भारतीय परिषद (ICWA) में अपनी प्रेसीडेंसी थीम ‘संयुक्त राष्ट्र में एकजुटता, स्थिरता और विज्ञान के माध्यम से समाधान’ पर भाषण देंगे। इसके अलावा कोरोसी नई दिल्ली में आज ‘बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी’ भी देखेंगे और शहीद दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
31 जनवरी को बेंगलुरु जाएंगे कोरोसी
कोरोसी 31 जनवरी को बेंगलुरु भी जाएंगे जहां वे भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत और IISC के नेतृत्व वाली जल संरक्षण परियोजना के बारे में भी जानेंगे। जानकारी के मुताबिक, कोरोसी के आगमन पर कर्नाटक के राज्यपाल उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें