---विज्ञापन---

‘भारत दुनिया का विश्वगुरु….’, यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने कहा- न्याय की लड़ाई में हमने यही महसूस किया

नई दिल्ली: यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने दिल्ली में विदेश मंत्रालय के सचिव संजय वर्मा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के देश के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में एमीन ने कहा […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 11, 2023 15:53
Share :
Ukraine, Emine Dzhaparova, Narendra Modi, Russia Ukraine News, Ukraine War
विदेश मंत्रालय के सचिव संजय वर्मा से मुलाकात करते हुए एमीन झापरोवा।

नई दिल्ली: यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने दिल्ली में विदेश मंत्रालय के सचिव संजय वर्मा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के देश के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।

इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में एमीन ने कहा कि मुझे लगता है कि एक वैश्विक खिलाड़ी के रूप में भारत वास्तव में दुनिया का विश्वगुरु है और मूल्यों और न्याय के लिए लड़ते हुए हमने यूक्रेन में यही महसूस किया है। उन्होंने यह भी बताया कि मेरे राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की पीएम मोदी से बात हुई तो वे उन्हें जरूर यूक्रेन आने का न्योता देंगे।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – युद्ध के बीच रूस से यूक्रेन लौटे 31 बच्चे, भावुक करने वाला था पल

यूक्रेन ने कभी किसी देश पर हमला नहीं

एमीन ने रूस के साथ चल रहे युद्ध पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने कभी किसी और देश पर हमला नहीं किया। हम लोग अकारण जंग के पीडित हैं। जैसा की आपके प्रधानमंत्री ने कहा कि यह युद्ध का युग नहीं है और हम इसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से हम एक आक्रामक देश से घिरे हैं।

हम रूस पर निर्भर थे, यही हमारी गलती

यूक्रेन की विदेश मंत्री ने कहा कि हम भारत को उसके आर्थिक संबंधों को लेकर किसी भी तरह से निर्देश नहीं दे सकते। हमें लगता है कि भारत को अपने संसाधनों को लेकर विविधता लानी चाहिए, न ही सिर्फ ऊर्जा के क्षेत्र में बल्कि अपनी सैन्य के क्षेत्र में भी लाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: ताइवान सीमा के पास तीसरे दिन भी जारी रहा चीन का युद्धाभ्यास, दक्षिण चीन सागर में दिखा अमेरिकी युद्धपोत

उन्होंने कहा कि हमारे देश में जब हम सिर्फ रूस पर निर्भर थे तो उन्होंने उसका गलत फायदा उठाया। भारत को सैन्य अनुबंधों, राजनीतिक बातचीत में व्यावहारिक होना चाहिए।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 10, 2023 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें