अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना की. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि इससे ‘उनकी छवि बहुत खराब हो रही है.’ ट्रंप ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह यह युद्ध क्यों जारी रखे हुए हैं. उन्हें यह युद्ध एक हफ़्ते में जीत लेना चाहिए था.’
ट्रंप ने यह टिप्पणी व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ द्विपक्षीय लंच के दौरान की. यह बैठक अमेरिकी सरकार द्वारा अर्जेंटीना की अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए 20 अरब अमेरिकी डॉलर के वित्तीय पैकेज की घोषणा के तुरंत बाद हुई.
ट्रंप पुतिन के साथ करेंगे बैठक
यह टिप्पणी ट्रंप की शुक्रवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ होने वाली बैठक से पहले आई है, जिसमें कीव के लिए अमेरिकी समर्थन जारी रखने पर चर्चा होने की उम्मीद है.
यह बैठक 13 अक्टूबर की उन रिपोर्टों के बाद हो रही है जिनमें कहा गया था कि ट्रंप हथियारों की आपूर्ति पर आखिरी फैसला लेने से पहले यूक्रेन को अमेरिका निर्मित टॉमहॉक लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें भेजने पर विचार कर रहे थे, जैसा कि कई स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया था.
ट्रंप कीव भेजेंगे टॉमहॉक मिसाइलें?
अमेरिकी नेता ने रविवार को पश्चिम एशिया जाते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा, ‘सच कहूं तो मुझे टॉमहॉक के बारे में रूस से बात करनी पड़ सकती है.’
रूसी समाचार एजेंसी TASS की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने आगे कहा कि अगर यूक्रेन विवाद “सुलझने वाला नहीं है” तो वह कीव टॉमहॉक मिसाइलें भेजेंगे.
इन चर्चाओं के बीच, नाटो सहयोगी एस्टोनिया के विदेश मंत्री मार्गस त्सखना ने एबीसी न्यूज को बताया कि यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने का अमेरिका का संभावित निर्णय “रूस को पीछे धकेलने” में मदद कर सकता है और मॉस्को को “एक बहुत कड़ा संदेश” देगा.
यह भी पढ़ें- शटडाउन पर ट्रंप का बड़ा ऐलान, US प्रेसिडेंट बोले- डेमोक्रेट्स के सपोर्ट से होने वाले प्रोग्राम बंद करता हूं
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एक्स पर बात करते हुए कहा कि ट्रंप के साथ उनकी बातचीत में “स्थिति के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई,” जिसमें यूक्रेन की रक्षा, वायु रक्षा और लंबी दूरी की क्षमताएं शामिल थीं.
उन्होंने आगे कहा कि नेताओं ने यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित “कई विवरणों” पर भी चर्चा की, हालांकि उन्होंने इस बारे में और विस्तार से नहीं बताया.










