Woman Punched Crocodile To Save Her Twin : अपनों को बचाने के लिए इंसान किसी भी हद से गुजर जाता है। इस बात को साबित करती है यूनाइटेड किंगडम (यूके) की एक महिला की कहानी जिसने अपनी जुड़वा बहन को बचाने के लिए मगरमच्छ से दो-दो हाथ कर लिए थे। बहन को बचाने के लिए मगरमच्छ के मुंह पर मुक्का मारने वाली इस महिला को किंग चार्ल्स उसकी बहादुरी के लिए सम्मानित करने वाले हैं। इस रिपोर्ट में जानिए इसी महिला के बारे में और ऐसा क्या हुआ था कि उसे मगरमच्छ को पंच मारना पड़ा।
Twins Melissa and Georgia Laurie. Georgia has been included on the King’s first Civilian Gallantry List after she saved her twin sister Melissa from a crocodile attack while they were in Mexico in June 2021, the honour acknowledges exemplary acts of bravery. pic.twitter.com/ful9JsArqu
---विज्ञापन---— Aaron Chown (@aaronchown) May 14, 2024
मगरमच्छ को घूंसा जड़ बहन को बचाया
इन जुड़वा बहनों की पहचान मेलिसा और जॉर्जिया लॉरी के रूप में हुई है। जून 2021 में दोनों मेक्सिको गई हुई थीं। इस दौरान एक मगरमच्छ ने जॉर्जिया पर हमला कर दिया था। जॉर्जिया को बचाने के लिए मेलिसा ने मगरमच्छ के मुंह पर घूंसा जड़ दिया था और बहन की जान बचा ली थी। मेलिसा को इस बहादुरी के लिए अब किंग चार्ल्स के गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसे लेकर मेलिसा ने खुशी के साथ हैरानी भी जताई है। उन्होंने कहा कि मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि मुझे यह मेडल दिया जाएगा। मैं बहुत खुश हूं।
A woman who saved her twin sister from a crocodile attack by punching it will receive a King’s Gallantry Medal.
Georgia Laurie, 31, from Sandhurst, repeatedly hit the reptile in the face after it attacked Melissa while they were swimming in Mexico in June 2021. pic.twitter.com/uz7fi0mhvQ
— BM Media (@ByteMagnet) May 14, 2024
तैरते वक्त किया था मगरमच्छ ने हमला
जब यह घटना हुई थी तब दोनों की उम्र 28 साल थी। दोनों एक लगून में तैर रही थीं जब मगरमच्छ ने हमला कर दिया था। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार मगरमच्छ ने मेलिसा को पानी के अंदर खींच लिया था। मेलिसा ने अपनी बहन को नाव तक ले जाने की कोशिश की लेकिन इस बीच मगरमच्छ ने फिर से हमला कर दिया। इस पर मेलिसा ने उसके मुंह पर एक बाद एक कई मुक्के जड़े और किसी तरह मेलिसा को नाव तक ले जा पाई। मेलिसा को पहले मेडिकल कोमा में रखना पड़ा था लेकिन बाद में उसकी तबीयत पूरी तरह से ठीक हो गई है।
ये भी पढ़ें: आज भी अनसुलझी हैं दूसरे विश्व युद्ध की 5 अनोखी Mysteries
ये भी पढ़ें: खतरनाक सौर तूफान के बाद आने वाला है Radiation Storm
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे खतरनाक पदार्थ, देखने से ही हो सकती है मौत