---विज्ञापन---

दुनिया

European Leaders Summit: ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन सीजफायर पर सहमत, स्टार्मर ने 2 बिलियन डॉलर की सहायता का किया ऐलान

European leaders Summit: ब्रिटेन में रूस-यूक्रेन मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित की गई है। इसमें प्रमुख यूरोपीय नेता शामिल हैं। मीटिंग की अध्यक्षता ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर कर रहे हैं। इस बैठक में नाटो और यूरोपीय संघ के नेता भी मौजूद हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 2, 2025 23:44
UK PM Sir Keir Starmer and Ukrainian President Volodymyr Zelensky
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की। (फोटो क्रेडिट BBC)

Russia Ukraine Peace Deal Updates:  यूक्रेन के लिए समर्थन को मजबूत करने और युद्ध विराम योजना का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए यूरोपीय नेता रविवार को लंदन में एकत्र हुए हैं। लंदन के लैंकेस्टर हाउस में ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टार्मर द्वारा आयोजित यह शिखर सम्मेलन यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के बीच ओवल ऑफिस तीखी बहस के बाद हो रहा है। व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच नोक झोंक के बाद हो रही इस बैठक में सभी यूरोपिय देशों ने यूक्रेन के साथ मजबूती के साथ खड़े होने को लेकर सहमति जताई है। वहीं, बैठक पर अमेरिकी सरकार की तरफ से प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने कहा है कि इस तरह की बातचीत में रूस को भी शामिल करने की जरूरत है, नहीं तो ये लड़ाई चलती रहेगी और लोग मरते रहेंगे। बैठक में यूरोप के 10 देशों के राष्ट्रप्रमुखों के अलावा NATO और EU के नेता मौजूद हैं।

ब्रिटिश  PM ने 2 बिलियन डॉलर की सहायता का किया ऐलान

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने रविवार को घोषणा की कि ब्रिटेन यूक्रेन को अपनी सुरक्षा मजबूत करने के लिए 1.6 बिलियन पाउंड (2 बिलियन डॉलर) का नया निर्यात वित्त पैकेज प्रदान करेगा, जिससे 5,000 वायु-रक्षा मिसाइलों की खरीद संभव होगी। यूके ने शनिवार को कीव के रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूक्रेन को 2.26 बिलियन पाउंड (2.84 बिलियन डॉलर) का कर्ज देने की भी घोषणा की। इस समझौते पर ब्रिटेन की चांसलर रेचल रीव्स (Rachel Reeves) और यूक्रेन के वित्त मंत्री सर्जियो मार्चेंको (Sergii Marchenko) ने हस्ताक्षर किए। इस कर्ज पहली किश्त अगले सप्ताह मिलने की उम्मीद है। ब्रिटेन ने कहा कि कीव को दिया जाने वाला कर्ज जी-7 देशों द्वारा दिए गए 50 बिलियन डॉलर के सहायता पैकेज के तहत फ्रीज की गई रूसी संपत्तियों से होने वाले मुनाफे से वित्तपोषित किया जाएगा।

---विज्ञापन---

G7 देशों की ERA क्रेडिट स्कीम का हिस्सा है यूक्रेन को मिलने वाला कर्ज

बता दें कि यह कर्ज G7 देशों की ERA क्रेडिट स्कीम का हिस्सा है। यूक्रेन के वित्त मंत्री ने कहा है कि यह कर्ज यूक्रेन की रक्षा क्षमता को मजबूत करेगा। इस कर्ज से रक्षा उपकरण खरीदे जाएंगे, जिसके लिए वह ब्रिटेन का शुक्रिया करते हैं। बीते साल अक्टूबर में G7 देशों ने यूक्रेन को 50 अरब डॉलर का कर्ज देने का वादा किया था। इसमें अमेरिका ने 20 अरब डॉलर देने की बात कही थी। फ्रांस, जर्मनी और इटली ने मिलकर 19.4 अरब डॉलर देने का वादा किया था। कनाडा ने 3.7, जापान ने 3.07 और ब्रिटेन ने 2.8 अरब डॉलर देने का वादा किया था।

कई देशों के नेता और अधिकारी बैठक में शामिल

इस बैठक में एक दर्जन से अधिक देशों के नेता और अधिकारी शामिल हुए हैं। जिनमें फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और नाटो महासचिव मार्क रूटे (Mark Rutte) का नाम शामिल है। इसी बीच यूरोपीय संघ प्रमुख ने कहा कि यूरोप को फिर से रीआर्म होने की जरूरत है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) का कहना है कि यूरोप को तत्काल फिर से रीआर्म होने की आवश्यकता है और इसके सदस्य देशों को रक्षा खर्च में वृद्धि करने के लिए वित्तीय फंड का विस्तार दिया जाना चाहिए।

---विज्ञापन---

ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन सीजफायर पर सहमत

ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन सीजफायर योजना पर काम करने के लिए सहमत हो गए हैं, जिसे अमेरिका के सामन पेश किया जाएगा। यह जानकारी ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दी। स्टार्मर ने युद्ध समाप्त करने पर चर्चा के लिए यूरोपीय नेताओं के साथ हो रही  शिखर सम्मेलन से पहले यह बात कही थी। स्टार्मर ने कहा कि यह योजना 4 देशों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद सामने आई है। स्टार्मर ने कहा कि उनका ध्यान शांति वार्ता बहाल करने के लिए माध्यम बनने पर है। स्टार्मर ने बीबीसी से कहा, ‘अब हम इस बात पर सहमत हो गए हैं कि ब्रिटेन, फ्रांस और संभवतः एक या दो अन्य देशों के साथ मिलकर यूक्रेन के साथ लड़ाई रोकने की योजना पर काम करेगा और फिर हम उस योजना पर अमेरिका के साथ चर्चा करेंगे।’

बैठक को आम जनता का भी मिला समर्थन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन के लैंकेस्टर हाउस (Lancaster House) में हो रही इस बैठक को डोनाल्ड ट्रंप के व्यवहार से नाराज आम जनता का भी समर्थन मिल रहा है। यूक्रेन के झंडे के साथ लंदन में आम जनता ने भी यूक्रेन के लिए अपना समर्थन जताया है।वहीं,  पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क (Donald Tusk) ने रूस से बचाव के लिए यूरोप को अमेरिका पर अपनी निर्भरता से उबरने की अपील की। प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि यूरोप जाग गया है और अब यूक्रेन का समर्थन करने, ट्रांसअटलांटिक सहयोग की जरूरत और यूरोपीय संघ की पूर्वी सीमा को मजबूत करने के बारे में एक स्वर में बोल रहा है। टस्क का यह बयान ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि रूस के खिलाफ जंग में अमेरिकी मदद जरूरी है।

पीढ़ियों में एक बार आने वाला महत्वपूर्ण मौका: ब्रिटिश पीएम

यूक्रेन में जंग को लेकर बुलाई गई इस बैठक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि यूरोप की सुरक्षा को लेकर यह पीढ़ियों में एक बार आने वाला महत्वपूर्ण मौका है। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लिए एक अच्छा शांति समझौता इस महाद्वीप के सभी देशों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। स्टार्मर की अपील पर यूक्रेन मसले पर चर्चा के लिए यूरोपीय मुल्कों और कनाडा के नेताओं की अहम बैठक लंदन में हो रही है। बैठक के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पहले से ही लंदन में मौजूद हैं।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 02, 2025 10:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें