---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला, 13 सैनिकों की मौत, टीटीपी ने ली हमले की जिम्मेदारी

Khyber Pakhtunkhwa terrorist attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा स्थित उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में एक आत्मघाती हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई। हादसे में 10 सैन्यकर्मियों की भी जान गई है। वहीं 19 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jun 28, 2025 15:29
Khyber Pakhtunkhwa terrorist attack
Khyber Pakhtunkhwa terrorist attack

Pakistan suicide bombing: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक आत्मघाती हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। हमला मीर अली के खादी मार्केट में हुआ। घायलों में 12 से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर हुआ। जब एक कार ने पाकिस्तानी सेना की बम निरोधक गाड़ी को टक्कर मार दी। हमले के समय गाड़ी बम निरोधक ड्यूटी पर थी। हमले की जिम्मेदारी टीटीपी के उसूद-उल-हर्ब गुट ने ली है। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि एक हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी को काफिले में घुसा दिया। इस आत्मघाती हमले में 10 सैन्यकर्मी, 13 सैनिक और 19 नागरिक घायल हुए हैं। हमले में आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः 191 शवों की ‘गवाही’ ने पति-पत्नी को भेजा जेल, पढ़ें फर्जी अंतिम संस्कार और नकली अस्थियों की कहानी

पाकिस्तान में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी

खैबर पख्तूनख्वा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के कारण दो घरों की छत गिर गई है, जिसमें 6 बच्चे घायल हुए हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में आतंकी हमले की घटनाएं बढ़ गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उसने टीटीपी से संबंध रखने वाले 10 संदिग्ध आतंकियों को ढेर किया है।

---विज्ञापन---

बता दें कि पाकिस्तान में इन दिनों आतंरिक हालात ठीक नहीं है। एक ओर बलोच लिबरेशन आर्मी के विद्रोही लगातार पाकिस्तान की आर्मी को निशाना बना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर टीटीपी जैसे आतंकी संगठन भी उसकी नाक में दम किए हुए हैं। वैश्विक आतंकवाद सूचकांक के अनुसार आतंकवाद से जुड़ी मौतों में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ेंः ‘खोमेनेई की बेइज्जती न करें ट्रंप, अपनी ताकत दिखा देंगे’, US प्रेसिडेंट पर ईरान के विदेश मंत्री का पलटवार

First published on: Jun 28, 2025 03:03 PM

संबंधित खबरें