Trump Zelensky Meeting Update: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान ब्रिटेन, इटली, फिनलैंड, जर्मनी और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष भी मौजूद रहीं। वहीं ट्रंप से मिलते हुए जेलेंस्की ने कहा कि हत्याएं रोकनी होंगी, मैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के लिए और युद्धविराम के लिए तैयार हूं। यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव कराने के लिए भी तैयार हूं।
#WATCH | Washington, DC | In a bilateral meeting with the US President Donald Trump, Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy says, "Thank you for the invitation and for your efforts to stop killing and this war. I also thank your wife, First Lady of the United States, she sent a… pic.twitter.com/gRQBUAuLVY
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 18, 2025
जेलेंस्की ने जताया यूरोपियन सहयोगियों का आभार
जेलेंस्की ने कहा कि व्हाइट हाउस बुलाने के लिए, रूस के साथ युद्ध और हत्याओं को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद करता हूं। अपने उन सहयोगियों का भी धन्यवाद करता हूं, जो रूस के साथ शांति वार्ता के लिए काम कर रहे हैं। फिनलैंड, यूनाइटेड किंगडम, इटली, जर्मनी, यूरोपियन कमीशन और नाटो महासचिव के नेताओं के साथ मिलकर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ को-ऑर्डिनेट कर रहे हैं।
जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन युद्धविराम और देश में नई सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के लिए तैयार है। हमें बस शांति चाहिए, हत्याएं रोकनी हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मेलानिया, जो संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रथम महिला हैं, को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन तक लेटर के जरिए यूक्रेन के बच्चों की अपील पहुंचाई। मेरी पत्नी ने भी राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी के लिए लेटर भेजा है, जो अधिकारियों को सौंप दिया है।
#WATCH | Washington, DC | Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy arrives at the White House to meet US President Donald Trump. A short while ago, European leaders too arrived here.
— ANI (@ANI) August 18, 2025
This comes after the US President's meeting with Russian President Vladimir Putin in Alaska last… pic.twitter.com/2I5ezvlbM6
शांति के लिए रूस पर दबाव बनाने की बात कही
जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप से मुलाकात का उद्देध्य यूक्रेन और पूरे यूरोप के लिए विश्वसनीय और स्थायी शांति स्थापित कराना है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शांति स्थापित करने के लिए चल रही बैठकों का परिणाम शांति की ओर ही जाए। रूस के राष्ट्रपति पुतिन से यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि वे अपनी इच्छा से यूक्रेन के खिलाफ आक्रामक रवैया और यूक्रेन जीतने के प्रयास छोड़ देंगे। इसलिए बनाया जा रहा दबाव काम करना चाहिए और दबाव भी संयुक्त होना चाहिए।
बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति रूस से युद्ध के बाद तीसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिले हैं। पहली मुलाकात फरवरी 2025 में व्हाइट हाउस में ही हुई थी, लेकिन उस दौरान ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तनातनी हो गई थी। मीडिया के सामने ही दोनों की तीखी बहस हुई थी। इसके बाद ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान उन हुई थी, जब हॉल रूम में कुर्सी पर आमने-सामने बैठे दोनों की तस्वीरों भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
Our main goal is a reliable and lasting peace for Ukraine and for the whole of Europe. And it is important that the momentum of all our meetings lead to precisely this result. We understand that we shouldn't expect Putin to voluntarily abandon aggression and new attempts at… pic.twitter.com/lSlBPJNKZo
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) August 18, 2025