---विज्ञापन---

दुनिया

‘ट्रंप की टैरिफ धमकी बर्दाश्त नहीं करेंगे’, BRICS और IBSA देशों ने अमेरिकी टैक्स पर जताई आपत्ति

Trump Tariffs News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के 180 देशों पर टैरिफ लगाकर वैश्विक व्यापार युद्ध छेड़ दिया है. पहले ओवरऑल एक्सपोर्ट पर टैरिफ लगाया, अब वे कैटेगरी वाइज प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाने लगे हैं. फार्मा सेक्टर के बाद उन्होंने एक और सेक्टर पर टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 27, 2025 13:08
Donald Trump | US President | Reciprocal Tariffs
अमेरिका ने दुनियाभर के 180 देशों पर टैरिफ लगाया है.

Trump Tariffs News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर IBSA और BRICS देशों की कड़ी आपत्ति जताई है. भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों ने टैरिफ पर गहरी चिंता जताते हुए एकतरफा शुल्क लगाए जाने विरोध जताया और कहा कि इस तरह के कदमों को दबाव बनाने के साधन के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए और टैरिफ की धमकी बर्दाश्त नही करेंगे. बता दें कि यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली (UNGA) की गाइडलाइन के अनुसार विदेश मंत्री जयशंकर ने IBSA और BRICS देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें: 100% ट्रंप टैरिफ से भारत पर क्या पड़ेगा असर? अमेरिका को एक्सपोर्ट किए जाते हैं 31% फार्मा प्रोडक्ट्स

---विज्ञापन---

व्यापार घाटा कम करने को लगाया टैरिफ

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने पहले साल 2017 से 2021 तक अपने पहले कार्यकाल के दौरान चीन, स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर टैरिफ लगाया. फिर दूसरी बार अप्रैल 2025 में दुनियाभर के 180 देशों के एक्सपोर्ट पर 10 से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर वैश्विक व्यापार युद्ध छेड़ दिया है. भारत पर राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस से तेल व्यापार की पैनल्टी के तौर पर 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया.

वहीं टैरिफ लगाने के पीछे की वजह बताते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वे अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करना और अमेरिका की इंडस्ट्री को बचाना चाहते हैं. अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अमेरिका फर्स्ट की पॉलिसी के तहत टैरिफ लगाया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘हां, टैरिफ ने भारत से रिश्ते बिगाड़े’, 50% टैक्स विवाद पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान

ट्रंप इन चीजों पर लगा चुके हैं टैरिफ

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा और ज्यादा सप्लाई का हवाला देते हुए स्टील और एल्युमीनियम एक्सपोर्ट पर 25 से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया. यूरोपीय और भारत के हाई टैरिफ का जवाब देते हुए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के एक्सपोर्ट पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया. विदेशी प्रोडक्ट्स से सुरक्षा का हवाला देते हुए कृषि उत्पादों पर टैरिफ लगाया. अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए फर्नीचर एक्सपोर्ट पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया.

किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया. तेल आयात रोकने के लिए वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों के एक्सपोर्ट पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया. करेंसी में हेर-फेर को रोकने के लिए ब्राजील और अर्जेंटीना से आने वाले मेटल प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाया. फार्मा प्रोडक्ट्स पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया है.

First published on: Sep 27, 2025 12:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.