Pakistan News: पाकिस्तान में हाईजैक की गई ट्रेन में सवार 350 से ज्यादा लोगों को हमलावरों ने रिहा कर दिया है, लेकिन 200 से ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवानों के बंधक बना रखा है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। बलूच लिबरेशन आर्मी की ओर से बयान जारी करके बताया गया है कि उन्होंने जाफर एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन का बंधक बनाया है। यह ट्रेन बोलान इलाके में खड़ी है और इसमें सवार आम नागरिकों को रिहा कर दिया गया है।
इन रिहा किए गए नागरिकों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। पाकिस्तानी सेना और ISI के जवान बंधक हैं। हमलावरों ने बताया है कि रिहा किए गए पाकिस्तानी नागरिकों को बलूचिस्तान के कच्ची जिले के एक कस्बे मच में भेजा गया है, जहां से उन्हें एक ट्रेन में बिठाकर उनके गंतव्य तक भेज दिया जाएगा। वहीं बंधक बनाए गए जवानों को मांग पूरी हो जाने के बाद ही रिहा किया जाएगा। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो मार दिया जाएगा। मांग पूरी नहीं होने पर पाकिस्तान को अंजाम भुगतना पड़ेगा।
The morality of Baloch warriors: Women and children were not taken as prisoners; instead, they were given safe passage
---विज्ञापन---#TrainHijack pic.twitter.com/GwpQ0ngXK2
— Shahaan Baluch (@Shahaanbaloch95) March 12, 2025
पाकिस्तान सरकार को यह धमकी दी गई?
बलूचिस्तान के विद्रोही लड़ाकों ने धमकी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना ने उन पर हमला किया तो वे बंधक सैनिकों को गोलियों से भून देंगे। अभी भी यह ट्रेन सुरंग के अंदर खड़ी है और पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमान आसमान में मंडरा रहे हैं, लेकिन अगर उन्होंने हमला किया तो वे ट्रेन को उड़ा देंगे। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता ने ट्रेन हाइजैक को लेकर 3 जानकारियां दी है। पहली जानकारी यह कि उन्होंने आम यात्रियों को छोड़ दिया है। ट्रेन की निगरानी के लिए भेजे गए पाकिस्तानी सेना के ड्रोन को मार गिराया है।
हमलावर एंटी एयरक्राफ्ट गन से लैस हैं, जो पाकिस्तानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों को ट्रेन में बैठे-बैठे ही निशाना बना सकते हैं। अगर पाकिस्तान की सरकार और सेना ने हाईजैक के खिलाफ कार्रवाई की तो वे सभी सैनिकों को मार देंगे। हमले के पीछे बलूचिस्तान की मजीद ब्रिगेड शामिल है और यह वही ब्रिगेड है, जिसमें फिदायीन हमलावर शामिल हैं, जो आत्मघाती हमला करके इस पूरी ट्रेन को एक सेकेंड में उड़ा सकते हैं और वे अपनी जान की परवाह बिल्कुल नहीं करेंगे। एक मिनट में अपने आप को उड़ा लेंगे और पूरी ट्रेन को भी उड़ा देंगे।
Balochistan is not a part of Pakistan…hence proved.#TrainHijack pic.twitter.com/bGVy9DVhHd
— Dr. Sujin Eswarॐ🇮🇳 (@DrSujin_) March 11, 2025