Congo Mine Bridge Collapse Video: दक्षिण-पूर्वी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में भयानक पुला हादसा हुआ है. कोबाल्ट की खदान धंसने से पुल ढह गया और करीब 50 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 20 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा लुआलाबा प्रांत के मुलोंडो शहर में कलांडो माइन में हुआ और हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं लुआलाबा के गृह मंत्री रॉय कौम्बा ने 32 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है.
At least 32 people have died after a collapse at a cobalt mine in southeastern DR Congo, authorities say.
A bridge at the site gave way, killing dozens of informal miners in Lualaba province.#DRC #Congo #Mining pic.twitter.com/bdcNrBndpI---विज्ञापन---— Cyrus (@Cyrus_In_The_X) November 16, 2025
इस वजह से धंसी खदान और टूटा पुल
गृह मंत्री रॉय कौम्बा मायोंडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हादसे की पुष्टि की और बताया कि भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण खदान बंद थी. कोई काम नहीं किया जा रहा था और मजदूरों की एंट्री भी बैन थी, बावजूद इसके अवैध तरीके से माइनिंग में काम चल रहा था और मजदूर खदान में जबरन घुस गए थे, जिन्हें रोकने के लिए सिक्योरिटी ने फायरिंग की तो मजदूरों में भगदड़ मच गई और वे पुल की ओर दौड़े, जिससे खदान धंस गई और पुल ढहने से मलबा उनके ऊपर गिर गया.
यह भी पढ़ें: Pakistan Jaffar Express: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को फिर बनाया निशाना, बलूचिस्तान के नसीराबाद में किया बम धमाका
दम घुटने और मलबे में दबने से मौत
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कई लोग खदान के अंदर खड़े हैं और अचानक खदान का एक हिस्सा ढह जाता है. फिर लोग भागने लगते हैं तो खदान और पुल भरभराकर लोगों के ऊपर गिर जाते हैं, जिससे धूल का गुबार उड़ता है. चीख पुकार मच जाती है और लोग एक दूसरे के ऊपर गिर जाते हैं. धूल के गुबार में दम घुटने से और मलबे के नीचे दबने से लोगों कीम मौत हुई. मानवाधिकार आयोग ने हादसे में सेना, पुलिस और लोगों की भूमिका की जांच करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Gen-Z Protest: पथराव, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले… मेक्सिको में क्यों भड़का विद्रोह? सड़कों पर मचा है बवाल
कांगो में खदान में मजदूरी बड़ा काम
बता दें कि कांगो में दुनिया का सबसे ज्यादा कोबाल्ट उत्पादित है. कोबाल्ट का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और अन्य इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स के लिए बैटरी बनाने में होता है, इसलिए दुनियाभर के देशों को इसकी जरूरत पड़ती है, लेकिन इस देश में कोबाल्ड प्रोडक्शन पर चीन का कंट्रोल है. गरीबी के चलते कांगो में बाल मजदूरी और खनन में भ्रष्टाचार भी चरम पर है, लेकिन खदान में मजदूरी कांगो के लोगों के लिए आजीविका का प्रमुख साधन है. भ्रष्टाचार और अवैध तरीके खनन के कारण अकसर खदानों में हादसे होते हैं.










