Texas Flood Disaster Latest Update: चारों तरफ पानी ही पानी, जान बचाने की गुहार लगाते लोग, पेड़ों पर चढ़े जानवर, कीचड़-दलदल और तबाही…यह भयानक मंजर अमेरिका के टेक्सास स्टेट में देखने को मिला, जहां 4 जुलाई से बढ़ा आई है। विनाशकारी बाढ़ की चपेट में आने से अब 120 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों में ज्यादा बच्चे और महिलाएं हैं। टेक्सास में आई बाए़ को इतिहास की सबसे घातक इनलैंड फ्लड में से एक बताया जा रहा है। जुलाई 2025 की बाढ़ ने साल 1976 में आई बिग थॉम्पसन रिवर फ्लड को भी पीछे छोड़ दिया है।
🚨 WTF?! FLASH FLOODS SLAM ARKANSAS AND OKLAHOMA – AGAIN.
Water rescues. Roads underwater. Lives flipped overnight.
---विज्ञापन---CHICAGO. TEXAS. NEW MEXICO. NOW THIS?
This isn’t weather. This is warfare.
Week after week, record floods.
5 inches in 90 minutes. 20-foot water surges. Towns… pic.twitter.com/YJYql2jFVq— HustleBitch (@HustleBitch_) July 9, 2025
कैंप मिस्टिक में आए बच्चे बाढ़ में बहे
बाढ़ ने टेक्सास को विनाश का सबसे दर्दनाक मंजर तब दिखाया, जब अचानक आई बाढ़ में समर कैंप मिस्टिक में एन्जॉय कर रहे 500 से ज्यादा बच्चे बह गए। हालांकि बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन 27 से अधिक लड़कियां लापता हैं। हालांकि बचाव अभियान और राहत कार्य जारी हैं, लेकिन बाढ़ का पानी आगे बढ़ता हुआ तबाही मचा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टेक्सास में आई बाढ़ का हवाई निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने टेक्सास में मची तबाही को 100 साल में पहली बार मची भयंकर तबाही बताया और निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जाए। सरकार हरसंभव मदद करेगी।
#UnitedStates: Death toll from devastating flood in Central Texas rises past 100.
Texas Lt. Gov. Dan Patrick said lives might have been saved if flood warning sirens had been installed along the Guadalupe River, calling for such systems to be in place by next summer.#flood… pic.twitter.com/1xkIczVoZI
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 8, 2025
कैसे आई टेक्सास में बाढ़?
AP की रिपोर्ट के अनुसार, 4 जुलाई 2025 को टेक्सास के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। कुछ ही घंटों में आसमान से करीब 10-15 इंच पानी बरसा, जिससे ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 26 फीट तक बढ़ गया। इतना पानी तटबंधों को तोड़ता हुआ मध्य टेक्सास के केर काउंटी में भर गया। आगे बढ़ते हुए बाढ़ के पानी ने टेक्सास के कई शहरों के अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि नेशनल वेदर सर्विस ने बाढ़ आने की पूर्व चेतावनी जारी की थी, लेकिन लोगों का कहना है कि चेतावनी जारी करने में देरी हो गई और लोगों को बचाव की तैयारी करने का समय नहीं मिला।
Hero Texas woman rescues terrified dog trapped in a tree during the flooding in Texas.
The Kindred Paws Foundation, which rescues dogs, shared the video to their Instagram and revealed the little dog is now safe. pic.twitter.com/b8GH1QW0u3
— Oli London (@OliLondonTV) July 8, 2025
बचाव और राहत कार्य
टेक्सास में आई बाढ़ को देखते हुए टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने आपातकाल की घोषणा कर दी। देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय आपदा सहायता जारी करने की घोषणा की है। 15 हेलिकॉप्टर, 15 ड्रोन और नावों के जरिए संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (FEMA) और US कोस्ट गार्ड के 500 जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए https://www.disasterassistance.gov नामक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। पूर्वी तट के किनारे बसे 90 लाख लोगों के लिए भी चेतावनी जारी कर दी गई है।
Absolute Heroes, all of them!
Lord watch over them and give them the strength to rescue as many people possible.
Texas Strong ✊ pic.twitter.com/dUCzBZqBTp
— 👉M-Û-R-Č-H👈 (@TheEXECUTlONER_) July 7, 2025