---विज्ञापन---

Taliban Diktat: तालिबान ने जारी किया एक और फरमान, पार्कों के बाद अफगान महिलाएं जिम भी नहीं जा सकतीं

Taliban Diktat: काबुल के पार्कों में अफगान महिलाओं को प्रतिबंधित करने के बाद तालिबान ने अब उनके लिए एक नया फरमान जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान में महिलाएं अब जिम भी नहीं जा सकेंगी। काबुल के एक अधिकारी के अनुसार, तालिबान अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों और स्वतंत्रता पर कार्रवाई के तहत महिलाओं […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 12, 2022 12:16
Share :
Afghanistan news, Taliban, talibani decree, beauty salons, women employment

Taliban Diktat: काबुल के पार्कों में अफगान महिलाओं को प्रतिबंधित करने के बाद तालिबान ने अब उनके लिए एक नया फरमान जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान में महिलाएं अब जिम भी नहीं जा सकेंगी। काबुल के एक अधिकारी के अनुसार, तालिबान अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों और स्वतंत्रता पर कार्रवाई के तहत महिलाओं के जिम का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा रहा है।

अभी पढ़ें नवाज शरीफ जल्द लौटेंगे पाकिस्तान! शहबाज सरकार ने पूर्व PM को जारी किया डिप्लोमैटिक पासपोर्ट

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान शासन की ओर से कहा गया है कि प्रतिबंध इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि लोग लिंग अलगाव के आदेशों की अनदेखी कर रहे थे और महिलाएं हेडस्कार्फ़ या हिजाब नहीं पहन रही थीं। प्रवक्ता मोहम्मद अकेफ मोहजेर के अनुसार, “महिलाओं पर जिम और पार्क का उपयोग करने पर प्रतिबंध इस सप्ताह लागू हुआ है।”

कहा- नियमों का उल्लंघन करने पर लिया फैसला

उन्होंने कहा कि तालिबान ने पिछले 15 महीनों में महिलाओं के लिए पार्क और जिम बंद करने से बचने के लिए पूरी कोशिश की। लेकिन, दुर्भाग्य से आदेशों का पालन नहीं किया गया और नियमों का उल्लंघन किया गया जिसके बाद हमें महिलाओं के लिए पार्क और जिम बंद करने पड़े।

---विज्ञापन---

मोहजेर ने कहा कि ज्यादातर मामलों में हमने पुरुषों और महिलाओं दोनों को एक साथ पार्कों में देखा है। इस दौरान महिलाओं को हिजाब में नहीं देखा गया, इसलिए हमें निर्णय लेना पड़ा। हमने सभी पार्कों और जिमों को महिलाओं के लिए बंद करने का आदेश दिया है। मोहम्मद अकफ मोहजेर ने कहा कि मनोरंजन पार्क और जिम की निगरानी की जाएगी कि क्या महिलाएं अभी भी उनका उपयोग कर रही हैं।

अभी पढ़ें PAK मीडिया का दावा- सानिया मिर्जा और शोएब मलिक कानूनी मुद्दों को सुलझाने के बाद तलाक की घोषणा करेंगे

संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि ने फरमान की निंदा की

उधर, महिलाओं के लिए अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि एलिसन डेविडियन ने प्रतिबंध की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हम तालिबान से महिलाओं और लड़कियों के सभी अधिकारों और स्वतंत्रता को बहाल करने का आह्वान करते हैं। बता दें कि 2021 में तालिबान सत्ता में आया। इसके बाद मिडिल स्कूल और हाई स्कूल की लड़कियों पर प्रतिबंध लगा दिया है और उन्हें सार्वजनिक रूप से सिर से पैर तक कपड़े पहनने का आदेश दिया गया है।

अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 11, 2022 10:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें