Syria Earthquake: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के चीफ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) सीरिया के लिए रवाना हो गए हैं। WHO चीफ यहां चल रहे बचाव और राहत कार्यों का जायजा लेंगे। बता दें कि 6 फरवरी को सुबह तुर्की और सीरिया में विनाशकार भूकंप आया था। दोनों देशों में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,000 से अधिक हो गई है।
आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर WHO चीफ ने अपनी यात्रा के बारे में जानकारी दी और कहा कि WHO भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया में लगातार नजर बनाए हुए हैं। WHO यहां भूकंप से घायलों के स्वास्थ्य और इलाज पर भी नजर रख रहा है।
और पढ़िए –Operation Dost: तुर्की के लोगों को दवा के साथ ‘प्यार की झप्पी’ भी दे रहा है भारत, ऐसे जीत रहा दिल
On my way to #Syria, where @WHO is supporting essential health care in the areas affected by the recent earthquake, building on our long-standing work across the country. pic.twitter.com/VUA6xg0OZW
---विज्ञापन---— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) February 9, 2023
संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में सीरिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की थी
इससे पहले 8 फरवरी को टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में सीरिया के स्थायी प्रतिनिधि के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने भूकंप से प्रभावित लोगों की तत्काल स्वास्थ्य आवश्यकताओं और उनके आवश्यक देखभाल पर चर्चा की गई थी।
उन्होंने ट्वीट किया, “भूकंप से प्रभावित लोगों की तत्काल स्वास्थ्य जरूरतों पर चर्चा करने के लिए सीरिया के राजदूत हैदर अली अहमद से मुलाकात की। साथ ही लंबे समय तक संघर्ष के कारण पीड़ित सभी सीरियाई लोगों की आवश्यक देखभाल पर भी चर्चा की गई। मैंने उन्हें @WHO की ओर से सीरिया के सभी लोगों के समर्थन का आश्वासन दिया।
Met #Syria Ambassador Haydar Ali Ahmad to discuss the immediate health needs of people affected by the earthquake, as well as essential care for all Syrians suffering due to the prolonged conflict. I reassured him of @WHO's support for all people in Syria. pic.twitter.com/aMgISLtHBj
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) February 8, 2023
तुर्की और सीरिया के लिए जारी किए 3 मिलियन डॉलर
8 फरवरी को WHO चीफ घेब्रेयसस ने कहा कि मैं सोमवार सुबह तड़के तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद प्रभावित घायल लोगों को रहने के लिए छत, भोजन, साफ पानी और इलाज की जरूरत होती है। बता दें कि WHO ने दोनों देशों में प्रतिक्रिया के लिए आपात स्थिति के लिए आकस्मिकता निधि से 3 मिलियन अमरीकी डॉलर जारी किए हैं।
बता दें कि सोमवार को तुर्की और सीरिया में आए 7.7 और 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,051 हो गई। सीरिया और तुर्की में घायलों की कुल संख्या 78,124 हो गई है।
और पढ़िए –Turkey-Syria Earthquake: भूकंप की भयावह तस्वीर, कार पार्किंग बन गई मुर्दाघर
तुर्की में मरने वालों का आंकड़ा 17,674 पहुंच गया है। भूकंप के कारण कुल 72,879 लोग घायल हुए हैं। वहीं, सीरिया में मौतों की कुल संख्या कम से कम 3,377 है। सीरिया में घायल लोगों की कुल संख्या 5,245 तक पहुंच गई है।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(https://www.almostthererescue.org)