नई दिल्ली: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने जमकर तबाही मचाई है। तुर्की और पड़ोसी सीरिया में अब तक 19,300 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। इस तबाही का आलम यह है कि दक्षिणी तुर्की में एक कार पार्किंग को अस्थायी मुर्दाघर बना दिया गया है। ये भूकंप से तबाह तुर्की की दिल दहला देने वाली तस्वीर बयां कर रहा है।
भूकंप से मारे गए परिवार के आठ लोग
एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई शरणार्थी रानिया जबॉबी अपने चाचा की तलाश में एक अस्पताल की कार पार्किंग में रखे शरीर के थैलों को खंगालते हुए देखी गई। वे भूकंप के बाद लापता हो गए थे। जबॉबी ने कहा- “मुझे मेरी चाची मिल गई, लेकिन मेरे चाचा नहीं मिले।” वहीं अनिया ने एएफपी को बताया कि भूकंप की त्रासदी में उन्होंने अपने परिवार के आठ सदस्यों को खो दिया है।
और पढ़िए –Operation Dost: तुर्की के लोगों को दवा के साथ ‘प्यार की झप्पी’ भी दे रहा है भारत, ऐसे जीत रहा दिल
अंताक्या के मुख्य अस्पताल की पार्किंग में बनाया गया मुर्दाघर
एएफपी ने बताया कि उसके पत्रकारों ने तुर्की के हटे प्रांत के एक बड़े शहर अंताक्या के मुख्य अस्पताल की पार्किंग में लगभग 200 शवों की गिनती की। बताया जा रहा है कि लोग अपने जानने वालों की तलाश में दर-दर भटकते देखे गए। कचरे से लदे एक कंटेनर के नीचे सात शव पड़े देखे गए। अंतक्या के मुख्य अस्पताल की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। अस्पताल की इमारत के अंदरूनी हिस्से को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बताया गया है, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने काम बंद कर दिया है। हटे में कम से कम 3,356 लोगों की मौत हुई, जो तुर्की में अब तक हुई मौतों की एक चौथाई से अधिक है। मरीजों का इलाज लाल और सफेद टेंट में किया जा रहा है। उनकी चोटों की गंभीरता के अनुसार उन्हें तीन रंगों में बांटा गया है।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By