---विज्ञापन---

सिडनी के शॉपिंग मॉल में मचा हड़कंप, चाकू लेकर घुसे शख्स ने कई लोगों पर किया वार, 4 की मौत

Sydney Mall stabbing Case: ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सिडनी के एक मॉल में शख्स ने अचानक से धावा बोल दिया और कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 13, 2024 13:51
Share :
sydney shopping mall stabbing

Sydney Mall stabbing Case: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित एक मॉल में अचानक से अफरा-तफरी मच गई है। मॉल में घुसे एक शख्स ने अचानक लोगों को चाकू मारना शुरू कर दिया। शख्स ने एक के बाद एक लगातार कई लोगों को अपना शिकार बनाया और पुलिस के आने तक ये सिलसिला जारी रहा। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

मॉल में मचा हड़कंप

---विज्ञापन---

मामला सिडनी के वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मॉल में अचानक एक शख्स घुस आया। उसने हरे रंग के कपड़े पहने थे और ड्रग्स के नशे में चूर नजर आ रहा था। वो शख्स ठीक से चलने में असमर्थ था और लड़खड़ाते हुए लोगों की तरफ बढ़कर उन्हें चाकू मारने लगा। तभी मॉल में हड़कंप मच गया और सभी चिल्ला-चिल्ला कर बाकी लोगों को आगाह करने लगे कि सभी सावधान हो जाएं मॉल में कोई शख्स घुस आया है और वो सभी को चाकू से मार रहा है।

4 लोगों की मौत

मॉल में मौजूद लोगों के अनुसार उन्हें गोलीबारी की भी आवाज सुनाई दी थी। लिहाजा डर के मारे कई लोग मॉल की दुकानों में छिप गए और दुकानदारों ने भी लोगों को अंदर करके शटर गिरा दिया। पुलिस के आने तक सभी एक-दूसरे को बचाने की कोशिश कर रहे थे। मगर इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलने पर सिडनी पुलिस भी मौके पर आ धमकी। मगर इस दौरान पूरे मॉल में अफरा-तफरी मची हुई थी और हर तरफ खून बह रहा था। किसी तरह पुलिस ने घटना पर काबू पाया और आरोपी को धर दबोचा है। सिडनी से न्यू साउथ वेल्स पुलिस का कहना है कि मॉल के आस-पास के इलाकों पर निगरानी रखी जा रही है और यहां आपातकालीन सेवाएं भी मौजूद हैं। आम जनता को घटना स्थल से दूर रहने का आदेश दिया गया और मामले पर लोगों से पूछताछ जारी है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 13, 2024 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें