---विज्ञापन---

विंडशील्ड से टकराया गिद्ध और आग का गोला बनकर क्रैश हुआ विमान, हादसे में स्टंट पायलट की मौत

Stunt Pilot Olivier Masurel Dies: स्टंट पायलट ओलिवियर मासुरेल की एक प्लेन हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वे एक एयर शो में हिस्सा लेकर मैड्रिड लौट रहे थे। इस दौरान उनका प्लेन एक गिद्ध से टकरा गया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 6, 2024 21:25
Share :
Stunt Pilot Olivier Masurel Dies Plain Crash Accident In Spain
स्टंट पायलट ओलिवियर मासुरेल (Pic Credit- The Sun)

Stunt Pilot Olivier Masurel Dies in Plain Crash: स्पेन में एक स्टंट चैंपियन पायलट की प्लेन हादसे में दुखद मौत हो गई। हादसे से पहले स्टंट पायलट ओलिवियर मासुरेल मर्सिया के सैन जवियर में आयोजित एक एयर शो में भाग लेने के बाद मैड्रिड लौट रहे थे। इस दौरान प्लेन की विंडशील्ड से एक गिद्ध टकरा गया। इसके बाद उनका संतुलन बिगड़ गया और हवा में ही उनके प्लेन में आग लग गई और जमीन पर क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में ओलिवियर मासुरेल की मौत हो गई। हादसा स्पेन के स्यूदाद रियल में अलकजार डी सैन जुआन के पास हुआ।

ओलिवियर मासुरेल का 42 वर्ष की आयु में स्पेन में निधन हो गया

Pic Credit- The Sun

जानकारी के अनुसार 42 साल के ओलिवियर मासुरेल ने पोलैंड में अगस्त 2022 में आयोजित 31वीं एफएआई वर्ल्ड ऐरोबेटिक चैंपियनशिप में स्पेन का नेतृत्व किया था। जुलाई 2023 में उन्हें स्पेनिश अनलिमिटेड एरोबेटिक फ्लाइट चैंपियन से सम्मानित किया गया था।

---विज्ञापन---
ओलिवियर के विमान दुर्घटना के बाद का भयावह परिणाम क्योंकि उसका विमान जले हुए अवशेषों में तब्दील हो गया था

Pic Credit- The Sun

विमान के अलकजार डी सैन जुआन में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग बुझाने के लिए कई दमकलें मौके पर पहुंची थी। क्षेत्रीय अग्निशमन विभाग प्रवक्ता ने बताया कि विमान संख्या सीएम 3012 जमीन से टकराने के बाद आग के गोले में तब्दील हो गया। जिसमें पायलट की मौत हो गई। उनकी मौत के बाद सैन जेवियर एयर शो ने उनकी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। उनकी मौत के बाद से उनके चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः इलेक्ट्रिक कारों को हैक कर चीन ला सकता है हादसों का तूफान! अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः कैंसिल फ्लाइट्स के भी टिकट बुक कर रही थी एयरलाइन, अब देना होगा 585 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 06, 2024 09:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें