Israel Palestine War: गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। हालांकि, अब हमलों में कमी आई है। लेकिन, जंग की सियासत में अब एक नामी समाचार एजेंसी का नाम आने लगा है। इजराइली सेना के अधिकारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अल जजीरा के फिलिस्तीनी पत्रकार मोहम्मद वाशाह को हमास का आतंकी बताया है। इसके लिए उन्होंने कई तस्वीरें भी जारी की है।
सेना के अधिकारी का पोस्ट
इजराइली सेना के अधिकारी अविचाई अड्रे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कुछ सबूत जारी किए। इसमें कुछ हफ्ते पहले उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के एक शिविर में ऑपरेशन के दौरान वाशाह के लैपटॉप से सबूत बरामद किए जाने की बात कही गई थी। इसी के आधार पर दावा किया जा रहा है कि पत्रकार हमार का लीडर है और वो हमास की टैंक रोधी मिसाइल का प्रमुख कमांडर है।
आईडीएफ ने ऑपरेशन किए थे
अड्रे ने कहा कि उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के एक शिविर के अंदर आईडीएफ ने ऑपरेशन के दौरान वाशाह के लैपटॉप से सबूत बरामद किए गए थे। सबूतों से पता चला है कि वाशाह हमास की टैंक रोधी मिसाइल का प्रमुख कमांडर था। इजराइली अधिकारी ने लिखा मोहम्मद वाशाह के लैपटॉप की जांच में हमास के भीतर की गतिविधियों से जोड़ने वाली तस्वीरें मिली है। इससे पता चलता है कि पत्रकारिता की आड़ में जंग हो रही है। हम आने वाले समय में इस तरह के अन्य मामलों का खुलासा करेंगे।
अल जजीरा पर कटाक्ष
IDF (इजरायल डिफेंस फोर्स) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अल जजीरा पर कटाक्ष करते हुए पोस्ट किया है। उन्होंने अल जजीरा को संबोधित करते हुए लिखा कि हमारा मानना है कि पत्रकारों को स्थिति पर निष्पक्ष रिपोर्ट देनी चाहिए, न कि उन्हें हमास आतंकवादियों के रूप में खड़ा करके सक्रिय रूप से युद्ध में भाग लेना चाहिए।
बता दें पिछले महीने, गाजा में इजराइली हवाई हमले में अल जजीरा के दो पत्रकार मारे गए थे। इनपर आईडीएफ ने हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूहों के सदस्य होने का आरोप लगाया गया था। इसी पर आधारित सबूत अब जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Pakistan में क्यों दोबारा करानी पड़ रही वोटिंग?
ये भी पढ़ें: पाक चुनाव में हिंदू प्रत्याशियों का क्या रहा रिजल्ट
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को मिलेगा पहला निर्दलीय प्रधानमंत्री?