---विज्ञापन---

‘किम जोंग उन के शासन का होगा अंत…’, परमाणु हमले की धमकी पर दक्षिण कोरिया का करारा जवाब

South Korea Vs North Korea: तानाशाही को लेकर दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन दक्षिण कोरिया ने पलटवार करते हुए कड़ी चेतावनी दी है। दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से किसी भी परमाणु हमले का मतलब किम जोंग उन के नेतृत्व वाले […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 22, 2023 09:56
Share :
South Korea Vs North Korea, Nuclear attack, Kim Jong Un, World News
Kim Jong Un

South Korea Vs North Korea: तानाशाही को लेकर दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन दक्षिण कोरिया ने पलटवार करते हुए कड़ी चेतावनी दी है। दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से किसी भी परमाणु हमले का मतलब किम जोंग उन के नेतृत्व वाले शासन का अंत होगा।

सियोल की चेतावनी ऐसे वक्त आई है, जब प्योंगयांग ने कहा था कि यहां अमेरिकी परमाणु-सक्षम पनडुब्बी और अन्य रणनीतिक संपत्तियों की तैनाती उसके परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के लिए उकसा रही हैं।

---विज्ञापन---

दक्षिण कोरिया पहुंची परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी 

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्योंगयांग के रक्षा मंत्री कांग सुन-नाम ने एक दिन पहले दक्षिण कोरिया में 18,750 टन की ओहियो कैटेगरी की परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी (SSBN) यूएसएस केंटकी के आगमन और इस सप्ताह दक्षिण कोरिया-अमेरिका परमाणु सलाहकार समूह (NCG) की उद्घाटन बैठक की आलोचना की थी। जिसके बाद सियोल के रक्षा मंत्रालय ने चेतावनी दी है।

एजेंसी ने सियोल मंत्रालय के हवाले से कहा कि दक्षिण कोरिया-अमेरिका गठबंधन के खिलाफ किसी भी उत्तर कोरियाई परमाणु हमले की स्थिति में उसे निर्णायक प्रतिक्रिया सामना करना पड़ेगा। यह उत्तर कोरियाई शासन का अंत होगा। बता दें कि यूएसएस केंटुकी मंगलवार को दक्षिणपूर्वी बंदरगाह शहर बुसान पहुंचा। मंत्रालय ने उत्तर कोरिया के इस दावे को खारिज किया है कि उन्होंने अड़ियल देश के लिए परमाणु खतरा पैदा किया है।

---विज्ञापन---

दोनों देशों के बीच बढ़ रहा तनाव

दरअसल, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। 12 जुलाई को उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल और बीते बुधवार को दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को दागा था।

यह भी पढ़ें: IVF से बने पैरेंट्स के पास नहीं थी ये जानकारी, कानूनी पचड़े में फंस गई बेटे की डेडबॉडी

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jul 22, 2023 08:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें