---विज्ञापन---

SCO Summit 2024: इस्लामाबाद में जयशंकर की चीन और पाकिस्तान को ‘खरी-खरी’

SCO Summit 2024 में आए देशों की आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। 9 वर्षों में यह पहली बार है जब भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान की यात्रा पर गया है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 16, 2024 19:12
Share :
SCO Summit 2024, Islamabad, s Jaishankar, jab China, Pakistan,
एस जयशंकर

SCO Summit 2024: इस्लामाबाद में एससीओ बैठक में गए विदेश मंत्री एस जयशंकर लगातार चीन और पाकिस्तान पर कटाक्ष कर रहे हैं। बुधवार शाम वापसी की उड़ान लेने से पहले उन्होंने बिना चीन और पाकिस्तान का नाम लेते हुए कहा कि किसी भी देश से सहयोग आपसी सम्मान और संप्रभु समानता पर आधारित होना चाहिए। जब विदेश मंत्री ने यह टिप्पणी की तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीन के पीएम ली कियांग वहीं मौजूद थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन और पाकिस्तान का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि यदि विश्वास की कमी है या सहयोग अपर्याप्त है, यदि मित्रता में कमी आई है और अच्छे पड़ोसी की भावना कहीं गायब है, तो निश्चित रूप से आत्मनिरीक्षण कर इसका समाधान निकालना चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सीएम बनते ही उमर अब्दुल्ला का बड़ा आदेश, अब जम्मू-कश्मीर में नहीं होगा ये काम

आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद का मिलकर करेंगे मुकाबला

विदेश मंत्री ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें विदेश मंत्री इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन के शासनाध्यक्षों की बैठक में गए थे। वे बुधवार शाम को वापसी चल दिए हैं। बता दें 9 वर्षों में यह पहली बार है जब भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान की यात्रा पर गया है। इससे पहले 2015 में अफगानिस्तान पर एक सम्मेलन के लिए तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान गई थीं। यात्रा की थी।

SCO Summit 2024 में ये देश हुए शामिल 

SCO Summit 2024 में आए देशों की आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर का पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वागत किया था। SCO Summit 2024 में भारत के अलावा उज्बेकिस्तान, चीन, रूस, बेलारूस, ताजिकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान समेत अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:बॉलीवुड नहीं दिखा पाया असली दाऊद इब्राहिम, आखिर कैसा है गैंगस्टर का किरदार? महिला पत्रकार ने किए बड़े खुलासे 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 16, 2024 06:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें