---विज्ञापन---

दुनिया

कौन-सा है सऊदी अरब का वह ‘खूनी’ रोड, जहां 42 भारतीयों की हुई मौत, पहले भी हो चुके हैं हादसे

Saudi Arab Accident: सऊदी अरब में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 42 भारतीयों की मौत की खबर है. ये हादसा मक्का से मदीना जा रही भारतीयों से भरी बस के डीजल टैंकर से टकराने के बाद हुआ. मृतकों में कई बच्चे भी शामिल थे.

Author Written By: Shabnaz Updated: Nov 17, 2025 13:01
Saudi Arab Accident
Photo Credit- News24GFX

Saudi Arab Accident: सऊदी अरब में एक हादसे में भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे में जिन लोगों की जान गई, उनमें ज्यादातर हैदराबाद के लोग शामिल थे. इनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे. ये हादसा ऐसे पुल पर हुआ जहां पर बहुत ट्रैफिक रहता है. इसके पहले भी इस जगह पर कई हादसे हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोड पर एक्सीडेंट रेट ज्यादा है. 2023 में भी यहा पर इसी तरह का एक हादसा हुआ था. अब सवाल ये उठता है कि एक्सिडेंट का इतना खतरा रहता है तो फिर सऊदी सरकार इसके लिए कुछ ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है?

उमराह करने गए 42 लोगों की मौत

भारत से उमराह करने के लिए भारतीयों का एक जत्था सऊदी अरब गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीर्थयात्रियों से भरी बस मक्का से मदीना की तरफ जा रही थी. उसी दौरान ये बस एक डीजल से भरे टैंकर से टकरा गई. जिस जगह पर हादसा हुआ, उस हाईवे पर काफी भीड़ रहती है. यहां पर भारी गाड़ियां ज्यादा चलती हैं. हादसे के जो वीडियो सामने आए हैं उनमें देखा जा सकता है कि यह एक पुल है, जो सिंगल रोड है. इसके आसपास पहाड़ियां हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कौन थे सऊदी अरब में बस हादसे में जान गंवाने वाले 42 भारतीय? नाम-फोटो आए सामने, हेल्पलाइन नंबर जारी

पहले भी यहां हो चुके हैं हादसे

बता दें कि आज से पहले भी इस हाईवे पर इस तरह के खतरनाक हादसे हो चुके हैं. साल 2023 में एक ऐसे ही हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी. इसको लेकर कहा जाता है कि इस ओवरयूज्ड हाईवे पर भारी वाहनों की संख्या ज्यादा रहती है और एक्सीडेंट रेट भी इस जगह पर चिंताजनक बताया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके पहले भी एक हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें: क्या होता है उमराह? जिसके लिए सऊदी अरब जाते हैं लोग, जानिए ये हज से कितना है अलग

First published on: Nov 17, 2025 01:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.