---विज्ञापन---

दुनिया

सिर्फ 2000 रुपये प्रतिदिन खर्च कर घूमे 15 देश, आप भी फॉलो करें लीडिया के ट्रैवल टिप्स

केवल 2000 रुपये प्रतिदिन में आप भी कर सकते हैं 15 देशों का सस्ता वर्ल्ड टूर! जानिए वो देश जहां कम बजट में घूमना आसान है और कैसे प्लान करें अपनी अगली विदेश यात्रा।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 30, 2025 10:05
Cheapest International Travel
Cheapest International Travel

Cheapest International Travel: शायद ही ऐसा कोई इंसान हो जिसे वर्ल्ड टूर करने की इच्छा न हो। मगर कई बार पैसों की कमी के कारण ये सपना साकार नहीं हो पाता। आज हम एक ऐसी महिला जिसका नाम फ्रीलांस लेखकलिडिया स्विंस्कोबस है की बात करने जा रहे हैं जिसने सिर्फ 2000 रुपये प्रतिदिन के खर्च पर 15 देशों का सफर किया। उसका ये सफर साल 2009 में शुरू हुआ और उसने इसके लिए अपनी नौकरी भी छोड़ दी।

9,000 डॉलर में घूमे 15 देश

फ्रीलांस लेखकलिडिया स्विंस्कोबस ने अपनी ये यात्रा साल 2009 में शुरू की थी वो भी अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर। उसने जब ये डिसाइड किया कि उसे वर्ल्ड टूर करना है तो उसके अकाउंट में सिर्फ 9,000 डॉलर थे। मगर उसने इसकी परवाह नहीं की और निकल पड़ी दुनिया घूमने। उसने कम पैसे में अलग-अलग देशों को एक्सपलोर किया और ये साबित कर दिया कि कम बजट में भी सपने साकार कि जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ATM से कैश निकालना कल से महंगा, SBI, HDFC, ICICI ने लागू किए नए नियम

इन देशों की यात्रा कर चुकी हैं लिडिया

लिडिया ने एक पूरा साल एक देश से दूसरे देश की यात्रा में बिताया। द स्टैंडर्ड में उनके लेख के अनुसार, उन्होंने बोलीविया, मलेशिया, थाईलैंड और ब्राजील जैसी जगहों की यात्रा की। उन्होंने स्वीकार किया कि इतने सीमित बजट पर यात्रा करना थका देने वाला हो सकता है, लेकिन फिर भी यह इसके लायक है। आइए जान लेते हैं कि लिडिया ने कैसे कम बजट में 15 देशों की यात्रा की और अपने सपने को पूरा किया ताकि आप भी वर्ल्ड टूर कर अपनी इच्छा को पूरा कर सकें।

1. फैंसी और महंगे होटल छोड़ें

अगर आप कम बजट में वर्ल्ड टूर करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि महंगे और फैंसी होटलों को छोड़ छात्रावास और हॉस्टल को प्राथमिकता दें। लिडिया ने अपनी पोस्ट में कहा, “शयनगृह न केवल साथी साहसी लोगों के साथ कहानिया और सुझाव साझा करने की क्षमता प्रदान करते हैं, बल्कि आर्थिक रूप से भी जरूरी हैं।

2. बाहर का खाना खाने से करें परहेज

छुट्टी पर जाने वाले ज़्यादातर लोग खाना पकाने और सफाई से कुछ दिन की छुट्टी पाकर रोमांचित होते हैं। हालांकि, अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो लिडिया के अनुसार, बाहर का महंगा खाना खाने से परहेज करें।

3.पैदल सफर करने की आदत बनाएं

लिडिया ने कहा कि टैक्सियों पर निर्भर रहना आपकी यात्रा के पैसे को बरबाद करने का एक आसान तरीका है। हालांकि यह सुविधाजनक है, लेकिन यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। इसलिए, पैदल ही किसी नई जगह की खोज करें। वह याद करती हैं, इससे मैं सड़क पर चलते समय फिट और मजबूत बनी रही और मेरी वित्तीय स्थिति भी नियंत्रण में रही।

यह भी पढ़ें: एक और पाकिस्तानी मंत्री ने भारत को धमकाया, अगले 36 घंटे में हमला हो सकता है

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 30, 2025 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

---विज्ञापन---