Convicted Former Russian Mayor Sentence Cut Short : रिश्वत लेने के मामले में दोषी करार दिए गए रूस के एक पूर्व मेयर को सुनाई गई कारावास की सजा कम कर दी गई है। इसके बदले में उसने यूक्रेन में चल रही जंग में लड़ने के लिए हामी भरी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे लेकर रूसी सेना और पूर्व मेयर के बीच यूक्रेन में लड़ने का समझौता हुआ है।
इस शख्स का नाम ओलेग गुमेन्युक है जो साल 2018 से 2021 तक व्लादिवोस्तोक सिटी के मेयर थे। पिछले साल उन्हें 38 लाख रूबल (लगभग 35.80 लाख रुपये) की रिश्वत लेने के मामले में दोषी करार दिया गया था और 12 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी। जब उन्होंने करीब 2 साल से यूक्रेन में चल रही लड़ाई में हिस्सा लेने पर सहमति जताई तो उन्हें रिहा कर दिया गया।
इस समय कहां है पूर्व मेयर ओलेग गुमेमन्युक
रिपोर्ट्स के मुताबक पूर्व मेयर के वकील आंद्रे किताएव ने बताया ओलेग इस समय कहां हैं इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन उन्हें निर्देश दिया गया था कि 22 दिसंबर को अपनी मिलिट्री यूनिट को रिपोर्ट करें। ओलेग प्रिमोर्स्की क्षेत्र की फेडरल जेल में बंद थे। हालांकि, जेल अधिकारियों ने इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है। यूक्रेन में स्थिति मजबूत करने के लिए रूस ऐसा कर रहा है।
हजारों कैदियों को लड़ाई में भेज चुका है रूस
रूस इससे पहले देश की जेलों से हजारों कैदियों को सीधे युद्ध के मैदान में भी तैनात कर चुका है। यहां पर जो कैदी छह महीने के लिए जंग में शामिल होने की बात मान लेते हैं उन्हें वापसी पर सजा से माफी दे दी जाती है। उल्लेखनीय है कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भी सोवियत यूनियन ने इसी तरह का फॉर्मूला इस्तेमाल किया था और कैदियों की बटालियन को लड़ाई में तैनात किया था।
ये भी पढ़ें: आक्रामक हुआ उत्तर कोरिया, फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल
ये भी पढ़ें: कौन हैं विलियम लाई जिन्हें ताइवान ने चुना है नया राष्ट्रपति?
ये भी पढ़ें: न्यूयॉर्क से लेकर बाल्टीमोर तक, डूब रहे US के तटीय शहर