रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लग्जरी कार विस्फोट के बाद जलकर राख हो गई। कार की कीमत 2 लाख 75 हजार पाउंड (3.4 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। द सन की रिपोर्ट के अनुसार यह कार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल थी। कार में अचानक विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लग गई। हादसा मध्य मॉस्को में हुआ। इस खबर के सामने आने के बाद रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा से जुड़ी नई आशंकाओं को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। क्रेमलिन ने मामले की गंभीरताओं को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। कार को ऑरस सीनेट के पास लुब्यंका में FSB मुख्यालय के पास जलते हुए देखा गया। इसके वीडियो भी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें:दो तरह की शराब पिलाकर ली दोस्त की जान, गाजियाबाद में हत्या से सनसनी; वारदात के पीछे सामने आई ये वजह
हालांकि न्यूज24 वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कार सबसे पहले इंजन में लगी, जिसके बाद वाहन को पूरी तरह चपेट में ले लिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और दमकल विभाग को सूचना दी। फुटेज में घना काला धुआं भी निकलता नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग की वजह क्या रही?
ONE of Vladimir Putin’s limousines exploded and caught fire in Moscow as he orders sewers to be searched and the pat down of his guards.
---विज्ञापन---They might need to be questioning Zelenskyy… who recently said there would be an ass* ssination attempt on Putin. Now how would he know… pic.twitter.com/CuiFaInHyZ
— ❤🎹 Ames 🎹❤ (@Ames2420) March 29, 2025
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने किया था चौंकाने वाला दावा
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति के काफिले में जो भी वाहन होते हैं, उनका प्रबंध परिवहन विभाग द्वारा किया जाता है। कार के अंदर कौन था, यह भी पता नहीं लग सका है। कुछ दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने दावा किया था कि पुतिन की तबीयत बिगड़ रही है। वे कुछ दिन में मर जाएंगे। बुधवार को उनका इंटरव्यू सामने आया था। जेलेंस्की ने यूरोविजन न्यूज को साक्षात्कार दिया था। इसमें जेलेंस्की ने यह भी दावा किया था कि रूस के साथ 3 साल से चल रही जंग जल्द समाप्त हो जाएगी। जेलेंस्की ने संयुक्त राज्य अमेरिका से उनका साथ देने और मॉस्को पर दबाव जारी रखने की भी अपील की थी। बता दें कि 72 वर्षीय पुतिन कड़ी सुरक्षा में रहते हैं।
यह भी पढ़ें:रिटायर्ड जस्टिस निर्मल यादव कौन? जिनके घर भेजे गए थे 15 लाख, 17 साल बाद CBI कोर्ट ने किया बरी