---विज्ञापन---

दुनिया

‘समंदर में डकैती कर रहा है अमेरिका’, रूसी तेल टैंकर पर US के कब्जे के बाद फूटा रूस का गुस्सा

वेनेजुएला से आ रहे रूसी तेल टैंकर को अमेरिका ने जब्त किया, जिससे रूस और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया. मॉस्को ने इसे खुले समंदर में डकैती करार दिया और अमेरिका पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.

Author Written By: Raja Alam Updated: Jan 8, 2026 00:14

उत्तरी अटलांटिक महासागर में वेनेजुएला से आ रहे रूसी तेल टैंकर ‘मरीनेरा’ पर अमेरिकी सैन्य कब्जे के बाद रूस और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. मॉस्को ने इस कार्रवाई को खुले समंदर में की गई डकैती करार दिया और अमेरिका पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करने का गंभीर आरोप लगाया. रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि टैंकर पर मौजूद रूसी नागरिकों के साथ मानवीय और सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए और उनके अधिकारों का पूरा सम्मान हो. रूस ने यह भी कहा कि अमेरिका को उनकी सुरक्षित स्वदेश वापसी में कोई बाधा नहीं डालनी चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र समुद्री कानून और रूस की चेतावनी

रूसी परिवहन मंत्रालय ने बताया कि अमेरिकी बलों के सुबह करीब 7 बजे जहाज पर चढ़ने के बाद से टैंकर से संपर्क टूट गया. मंत्रालय ने कहा कि 1982 के संयुक्त राष्ट्र समुद्री कानून (UNCLOS) के तहत किसी देश को दूसरे देश के पंजीकृत जहाज के खिलाफ बल प्रयोग का अधिकार नहीं है. रूसी संसद के वरिष्ठ नेता एंड्री क्लिशास ने इसे समंदर में खुली लूट करार दिया और चेतावनी दी कि इस तरह की कार्रवाइयाँ वैश्विक समुद्री सुरक्षा के लिए खतरनाक मिसाल बन सकती हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: यूरोपीय देशों के साथ ट्रंप के संबंध बिगड़े, US राष्ट्रपति ने दोहराया- वे हमेशा NATO के साथ रहेंगे

व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया और अमेरिकी रणनीति

व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका वेनेजुएला की अंतरिम सरकार के साथ लगातार संपर्क में है और विदेश मंत्री मार्को रूबियो वहां के अधिकारियों से संवाद कर रहे हैं. अमेरिका सभी प्रतिबंधों को लागू करेगा और जरूरत पड़ने पर जहाज के क्रू को अमेरिका लाया जा सकता है. व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि फिलहाल अमेरिकी सैनिक वेनेजुएला में तैनात नहीं हैं, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रपति सेना के इस्तेमाल का अधिकार सुरक्षित रखते हैं. अमेरिका वेनेजुएला के तेल उद्योग और ऊर्जा सुरक्षा को लेकर लंबी रणनीति बना रहा है.

---विज्ञापन---

रूस और ब्रिटेन की भूमिका, ऑपरेशन का पूरा ब्यौरा

अटलांटिक महासागर में यह कार्रवाई तब हुई जब रूसी नौसेना की पनडुब्बी और युद्धपोत आसपास तैनात थे. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि टैंकर को पकड़ना रातोंरात संभव नहीं था, इसे हफ्तों तक ट्रैक किया गया. टैंकर ने पहले अमेरिकी नाकाबंदी चकमा दी और पहचान बदलकर यात्रा की. ब्रिटेन ने इस मिशन में अहम भूमिका निभाई, अपनी जमीन और हवाई अड्डों को लॉन्चपैड के रूप में मुहैया कराया. रॉयल एयर फोर्स के विमानों ने टैंकर की गतिविधियों पर नजर रखी और अमेरिकी सेना को सटीक जानकारी दी.

First published on: Jan 08, 2026 12:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.