रूस के लगातार हो रहे हमलों से यूक्रेन तंग आ चुका है. रूस के सबसे बड़े हवाई हमले के बाद, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को पड़ोसी देश मॉस्को से अपील की है कि वो युद्ध खत्म करने के लिए रूस पर दबाव डाले. दरअसल रूस ने सोमवार की रात यूक्रेन पर एयर अटैक किया, जिसमें कम से कम 13 इलाकों में 650 से ज्यादा ड्रोन और 30 से ज्यादा मिसाइलें दागी गईं. इस हमले में चार साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हे गई. यूक्रेन के नाम एक वीडियो जारी करते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि शांति समझौते की कुंजी ये है कि रूस कूटनीति को नुकसान ना पहुंचाए. उन्होंने बताया कि रूस के हमले की वजह से पावर हाउस को नुकसान पहुंचा है. राष्ट्रपति ने जनता को आश्वासन दिया है कि क्रिसमस तक बिजली बहाल कर दी जाएगी.
खबर अपडेट की जा रही है…










