---विज्ञापन---

दुनिया

King Charles के साथ मीटिंग के बाद ऋषि सुनक को आज नियुक्त किया जाएगा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री

Rishi Sunak: कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक मंगलवार दोपहर बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मिलने के बाद ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बन जाएंगे। इससे पहले, लिज़ ट्रस ने सत्ता में सिर्फ 44 दिन रहने के बाद पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बाहर निकलने के बाद ट्रस […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Oct 25, 2022 21:38
ऋषि सुनक

Rishi Sunak: कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक मंगलवार दोपहर बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मिलने के बाद ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बन जाएंगे। इससे पहले, लिज़ ट्रस ने सत्ता में सिर्फ 44 दिन रहने के बाद पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बाहर निकलने के बाद ट्रस अपनी अंतिम कैबिनेट बैठक आयोजित करेंगी। इसके बाद वे बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मिलेंगी।

अभी पढ़ें ‘वह अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे’: Infosys के संस्थापक नारायण मूर्ति ने UK के पीएम बनने पर दामाद Rishi Sunak को दी बधाई

---विज्ञापन---

ट्रस के के बाद ऋषि सुनक की किंग चार्ल्स के साथ एक बैठक होगी, जहां उन्हें आधिकारिक तौर पर किंग की ओर से नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया जाएगा। ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री शाम लगभग 4 बजे 10 बजे बाहर आकर भाषण देंगे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अक्षय मूर्ति और उनकी दोनों बेटियां भी हो सकती हैं।

बता दें कि ऋषि सुनक पहली बार 2015 में एक सांसद बने थे और वे रिचमंड, यॉर्कशायर से चुने गए थे। सोमवार को परिणाम घोषित किए जाने के तुरंत बाद ऋषि सुनक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता देश को एक साथ लाने की होगी। बता दें कि 42 साल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री होंगे और पिछले दो शताब्दियों में ऐसा पहली बार होगा जब इतनी कम उम्र का कोई नेता ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनेगा।

---विज्ञापन---

बता दें कि लिज ट्रस के इस्तीफा देने के बाद ऋषि सुनक पीएम बनने की रेस में सबसे आगे थे। आखिरकार उन्होंने इसमें बाजी मार ली। सुनक को 180 से ज्यादा कंजर्वेटिव सांसदों का समर्थन प्राप्त था।

कौन हैं ऋषि सुनक 

ऋषि सनक का जन्म ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में एक भारतीय परिवार में हुआ था। उनकी मां फार्मासिस्ट और पिता राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के सामान्य चिकित्सक हैं। सुनक के दादा-दादी पंजाब से हैं। सुनक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड से स्नातक हैं। उनकी शादी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है। इस जोड़े ने 2009 में शादी की थी। उनकी दो बेटियां अनुष्का और कृष्णा हैं।

ये होगी जिम्मेदारी 

रिचमंड, यॉर्कशायर से चुने जाने के बाद ऋषि सनक 2015 में संसद सदस्य (सांसद) बने। फरवरी 2020 में उन्हें ब्रिटेन के सबसे महत्वपूर्ण कैबिनेट पद, राजकोष के चांसलर के रूप में नामित किया गया था। कोविड महामारी के दौरान कर्मचारियों और व्यवसायों के लिए उनके आर्थिक पैकेज के लिए ऋषि सुनक की काफी सराहना की गई थी।

अभी पढ़ें Liz Truss: लिज ट्रस ने ऋषि सुनक की तारीफ की, कहा- मुझे पता है कि ब्रिटेन के अच्छे दिन आने वाले हैं

ऋषि सुनक यूके के पीएम पद के लिए लिज़ ट्रस के खिलाफ खड़े थे। हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ट्रस के इस्तीफे के बाद उनकी दावेदारी मजबूत हो गई। ब्रिटेन इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है। सुनक के कंधों पर इसे उबारने की जिम्मेदारी होगी।

अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 25, 2022 10:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.