नई दिल्ली: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) को कल अंतिम विदाई दी जाएगा। सोमवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितिय कल वेस्टमिंस्टर एबे में अंतिम संस्कार (Queen Elizabeth II Funeral) किया जाएगा। दुनियाभर के कई बड़े नेता और यूरोपीय शाही परिवारों के सदस्य महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ब्रिटेन पहुंच रहे हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महारानी एलिजाबेथ द्वितिय के अंतिम विदाई देने के लिए लंदन पहुंच चुकी है। द्रौपदी मुर्मू के लंदन पहुंचने की जानकारी उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी गई है।
अभी पढ़ें – नेपाल के अछाम में भूस्खलन से 13 लोगों की मौत, 10 लापता, तलाशी अभियान जारी
United Kingdom | President of India Droupadi Murmu arrived in London to attend the state funeral of Queen Elizabeth II
---विज्ञापन---State Funeral of Queen Elizabeth II will take place at Westminster Abbey on September 19
(Pic Source: President's Twitter handle) pic.twitter.com/yavFAwPEmq
— ANI (@ANI) September 17, 2022
अभी पढ़ें – महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का कल होगा अंतिम संस्कार, जानें कौन-कौन होगा शामिल ?
आपको बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के करीब 2000 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे। जिनमें कई देशों के राष्ट्र प्रमुख, राज परिवार के सदस्य, राजनेता, उद्योगपति और दूसरे क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां शामिल हैं।
8 सितंबर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को 96 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह करीब 70 साल तक ब्रिटेन की महारानी के पद पर बनी रहीं। कड़ाके की ठंड के बावजूद महरानी के अंतिम दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी हुई है।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें