Queen Elizabeth II: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) को दफनाए जाने के बाद ब्रिटेन में सफाई का महाअभियान शुरू किया गया है। अमेरिकी सरकार के मुताबिक अपनी महारानी के अंतिम दर्शन के लिए कुल करीब 2.50 लाख लोग सड़कों पर आए थे। इसके अलावा मंगलवार को ब्रिटेन में झंड़ा वापस ऊपर कर दिया गया है। महारानी की मौत के बाद उसे आधा झुकाया गया था। हालांकि अभी शाही परिवार अगले एक हफ्ते तक शोक में रहेगा।
Flags on government buildings returned to full mast and an epic clean-up operation was underway on Tuesday as British public life resumed after the state funeral of Queen Elizabeth II, although the royal family remains in mourning for another week.https://t.co/GKFSIIMrJ3
— AFP News Agency (@AFP) September 20, 2022
---विज्ञापन---
अभी पढ़ें – जापान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता
हर आंख थी नम
इससे पहले सोमवार देर रात महारानी को किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में दफना दिया गया था। केवल कुछ पारिवारिक लोगों के बीच महारानी का अंतिम संस्कार किया गया था। इस बीच चैपल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों का हुजुम था। हर एक आंख नम थी। ब्रिटेन के राष्ट्रगान के बीच महारानी को किंग चार्ल्स समेत परिवार के अन्य लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। पहले रानी के ताबूत को धीरे-धीरे शाही तिजोरी में उतारा गया। किंग चार्ल्स ने अंतिम संस्कार में आए लोगों को धन्यवाद दिया। विंडसर कैसल में सेंट जॉर्ज चैपल में रानी के ताबूत को शाही तिजोरी में उतारने से पहले उनका मुकुट, ओर्ब और राजदंड हटा दिया गया था।
देशभर के राष्ट्राध्यक्ष हुए थे शामिल
महारानी के अंतिम संस्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी आदि विश्व के नेता शामिल हुए थे। महारानी के ताबूत वेस्टमिंस्टर एब्बे से ग्रेट वेस्ट डोर से बाहर ले जाया गया था। फिर वेलिंगटन आर्क तक जुलूस के लिए तैयार स्टेट गन कैरिज पर वापस रखा गया। ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस जॉन ने प्रार्थना की थी। उन्होंने अपनी प्रार्थना में सुसमाचार के ग्रंथ से दूसरा वचन पढ़ा। जिसमें यीशु मसीह के अपने अनुयायियों को स्वर्ग में एक स्थान की प्रतिज्ञा के बारे में बताते हैं। पूरे ब्रिटेन में इसका लाइव प्रसारण किया गया।
TAGS:Britain Queen ElizabethBritain Queen Elizabeth funeralQueen Elizabeth II final funeral
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें