---विज्ञापन---

Quad Summit Cancel: सिडनी में होने वाली क्वाड की मीटिंग रद्द, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बने कारण

Quad Summit Cancel: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाली क्वाड सदस्यों देशों की बैठक नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। अमेरिका के राष्ट्रपति देश में हो रही उथल-पुथल को देखते हुए क्वाड में हिस्सा नहीं लेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में होने […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 17, 2023 15:51
Share :
Quad Summit Cancel

Quad Summit Cancel: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाली क्वाड सदस्यों देशों की बैठक नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। अमेरिका के राष्ट्रपति देश में हो रही उथल-पुथल को देखते हुए क्वाड में हिस्सा नहीं लेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में होने वाली क्वाड बैठक को रद्द कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान और भारत के नेताओं के बीच 24 मई को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बैठक होने वाली थी, जिसमें राष्ट्रपति जो बाइडेन एक दिन पहले संघीय संसद को संबोधित करने वाले थे। बाइडेन ने कहा है कि वह जापान में होने वाले जी-7 समिट में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह क्वाड नेताओं की होने वाली बैठक में हिस्सा लेने नहीं जाएंगे। इसके बाद वह वाशिंगटन लौट आएंगे।

ये भी पढ़ेंःPakistan: ‘उपद्रवियों को 72 घंटे में करिए गिरफ्तार…’, पीएम शहबाज शरीफ ने अफसरों को दिया अल्टीमेटम, इमरान समर्थकों को आतंकी बताया

अमेरिकी ऋण अदायगी में चूक को रोकने के लिए बाइडेन विपक्षी दल के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस वजह से अपनी यात्रा को रद्द कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज ने कहा कि चारों देश के नेता जापान में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन से इतर एक साथ बैठक करने की कोशिश करे रहे है, जिसमें जो बाइडेन एक अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ेंःBilawal Imran Supporters: बिलावल भुट्टो ने बर्बरता, हिंसा पर इमरान खान के समर्थकों को लताड़ा, राजनीतिक आतंकी बताया

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्वाड समूह के बैठक में शामिल होने के लिए जाना है। हालांकि, बैठक न होने की स्थिति में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले सप्ताह सिडनी की योजनाबद्ध यात्रा आगे बढ़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: May 17, 2023 11:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें