---विज्ञापन---

दुनिया

40 से कम उम्र है? तो UK छोड़ने का वक्त आ गया है, इंफ्लुएंसर के वीडियो पर मचा बवाल

Prudishfish का वीडियो ब्रिटेन की मौजूदा स्थिति पर एक कड़वा सच दिखा रहा है। महंगाई, टैक्स पॉलिसी और घटती क्वालिटी ऑफ लाइफ ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या अब UK छोड़ देना ही सही विकल्प है। सोशल मीडिया पर यह बहस अभी जारी है, लेकिन एक बात तो तय है कि लोग अपने भविष्य को लेकर अब पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 28, 2025 19:55
Prudishfish
Prudishfish

आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ‘Prudishfish’ नाम की एक इंफ्लुएंसर ने ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई और अमीरों के पलायन पर खुलकर बात की है। इस वीडियो में Prudishfish ने सुझाव दिया है कि अगर आप 40 साल से कम उम्र के हैं, तो बेहतर भविष्य के लिए UK छोड़ने पर विचार करें।

ब्रिटेन में रहना मुश्किल?

Prudishfish के मुताबिक, UK में रहने का खर्च हर साल बढ़ता जा रहा है, लेकिन आम लोगों को उसकी क्वालिटी का फायदा नहीं मिल रहा। वीडियो में उन्होंने बताया कि हर साल हजारों अमीर लोग ब्रिटेन छोड़कर दूसरे देशों में बस रहे हैं, क्योंकि यहां रहना अब पहले जितना फायदेमंद नहीं रहा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Prudishfish (@prudishfishofficial)

यूजर्स का गुस्सा और समर्थन

इस वीडियो ने लोगों के बीच हलचल मचा दी है। करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा और हजारों लोगों ने लाइक और कमेंट्स के जरिए अपनी राय दी। एक यूजर ने गुस्से में लिखा, “इस सरकार और पिछली सरकार ने UK को बर्बाद कर दिया।” दूसरे यूजर ने अपनी कहानी शेयर करते हुए कहा, “मैं 2016 में UK छोड़कर स्विट्ज़रलैंड चला गया। वहां की लाइफ बढ़िया है और अब मैं करोड़पति बनने की राह पर हूं।” एक और यूजर ने ब्रिटेन में बढ़ते खर्च की शिकायत करते हुए लिखा, “17 साल से UK में हूं, लेकिन अब चीजें बहुत महंगी हो गई हैं। बाहर खाना खाना बंद कर दिया है, क्योंकि पब का खाना महंगा और बेकार हो गया है। ट्रेन से सफर करना भी नामुमकिन सा हो गया है। ऑक्सफोर्ड से कॉर्नवाल का रिटर्न टिकट करीब 300 पाउंड का पड़ता है। इस साल ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे हैं, वहां 5 पाउंड में 4 घंटे ट्रेन में सफर कर सकते हैं।”

आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

Prudishfish का यह दावा सिर्फ बातों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कई रिपोर्ट्स भी इसे सही ठहराती हैं। WealthBriefing.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में 10,800 करोड़पति UK छोड़ चुके हैं। यह आंकड़ा दुनिया में चीन के बाद सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, UBS Global Wealth Report 2024 के अनुसार, 2028 तक ब्रिटेन अपने 17% करोड़पति खो देगा। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगले पांच सालों में ब्रिटेन में रहने वाले करोड़पतियों की संख्या में आधे मिलियन से ज्यादा की गिरावट आएगी।

क्यों हो रहा है अमीरों का पलायन?

विशेषज्ञों का मानना है कि ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘रेजिडेंट नॉन-डोमिसाइल सिस्टम’ खत्म करने का फैसला इस पलायन की एक बड़ी वजह है। इस सिस्टम के तहत अमीर विदेशी नागरिकों को ब्रिटेन में टैक्स में बड़ी छूट मिलती थी। लेकिन अब वह छूट खत्म हो गई है, जिससे कई अमीर लोग अपना पैसा और बिजनेस दूसरे देशों में शिफ्ट कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 28, 2025 07:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

UK
संबंधित खबरें