---विज्ञापन---

दुनिया

‘अमेरिकी अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे’, डोनाल्ड ट्रंप को झटका, अपने ही लोग विरोध में सड़कों पर उतरे

Protest Against Donald Trump: राष्ट्रपति ट्रंप का विरोध होने लगा है। उनके अपने ही लोग उनके खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं। वाशिंगटन DC में लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए व्हाइट हाउस तक मार्च निकाला। लोगों ने अत्याचार बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 7, 2025 09:10
Public Protest | Washington DC | Donald Trump
राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ मार्च निकालते वाशिंगटन DC के लोग।

Protest Against Donald Trump: टैरिफ विवाद, भारत से बिगड़ते रिश्तों और रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के प्रयासों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बुरी खबर है। दरअसल, उनके खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। वाशिंगटन DC में उनके खिलाफ बड़ी संख्या में लोगों ने मार्च निकाला और फ्री DC, अत्याचारों का विरोध करेंगे, ट्रंप अब तुम्हे जाना होगा के नारे लगाए। राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा वाशिंगटन DC में नेशनल गार्ड्स तैनात करने के विरोध में मार्च निकाला गया था।

ट्रंप पर लगाया कंट्रोल करने का आरोप

लोगों का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप नेशनल गार्ड्स तैनात करके स्थानीय प्रशासन को अपने कंट्रोल में लेने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे शहरवासियों में असंतोष फैला हुआ है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप का दावा है कि उनके इस कदम से आम आदमी का ही फायदा होगा और क्राइम रेट घटेगा, लेकिन प्रदर्शनकारी उनके आदेश को क्राइम इमरजेंसी बता रहे हैं और उनके फैसला वापस लेने की मांग भी की है। इसलिए लोग मार्च करते दिखे और स्लोगन वाली तख्तियां लेकर व्हाइट हाउस तक गए।

क्यों तैनात किए गए हैं नेशनल गार्ड्स?

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले 3 महीने में वाशिंगटन DC, लॉस एंजिल्स और शिकागो में नेशनल गार्ड्स तैनात किए हैं। 19 जिलों में भी करीब 1700 नेशनल गार्ड तैनात किए गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने नेशनल गार्ड की तैनाती का कारण क्राइम, अवैध प्रवास और विरोध प्रदर्शनों पर कंट्रोल करना बताया है, लेकिन लोगों ने तैनाती को ट्रंप की कंट्रोल करने की नीति बताई है। डेमोक्रेटिक शहरों में गवर्नर्स की सहमति के बिना तैनात की गई है, इसलिए ट्रंप के फैसले को असंवैधानिक कहा गया है।

वाशिंगटन DC में 2000 गार्ड्स तैनात

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अगस्त 2025 में वाशिंगटन DC में करीब 2000 नेशनल गार्ड तैनात किए थे। क्राइम को कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठाया गया था, क्योंकि शहर में हिंसक गुटों, अपराध गिरोहों और लूटपाट करने वालों का आतंक फैला हुआ है। ट्रंप ने शहर में कानून व्यवस्था स्थापित करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नेशनल गार्ड्स तैनात किए, लेकिन लोगों ने तैनाती को ट्रंप का शक्ति प्रदर्शन बताया है।

लॉस एंजिल्स में जून 2025 में गवर्नर गेविन न्यूजॉम की सहमति के बिना नेशनल गार्ड तैनात किए गए थे, ताकि अवैध प्रवासियों पर छापेमारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को दबाया जा सके। कैलिफोर्निया प्रशासन और लोगों ने तैनाती को अवैध और नागरिक कानून का उल्लंघन बताया। कैलिफोर्निया प्रशासन ने इस फैसले के खिलाफ प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्रंप सरकार के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

राष्ट्रपति ट्रंप अब सितंबर महीने में शिकागो में नेशनल गार्ड्स तैनात कर सकते हैं, ताकि क्राइम और अवैध प्रवास कंट्रोल किया जा सके, लेकिन शिकागो के मेयर ब्रैंडन जॉनसन ने पहले ही एक कार्यकारी आदेश जारी कर दिया। उन्होंने स्थानीय पुलिस को नेशनल गार्ड्स या संघीय एजेंटों को सहयोग न करने का निर्देश दे दिया है।

इन 19 राज्यों में भी गार्ड्स तैनात

बता दें कि अगस्त 2025 में 1700 नेशनल गार्ड उन 19 राज्यों में तैनात किए गए थे, जिनका नेतृत्व रिपब्लिकन कर रहे हैं। इनमें अलाबामा, आर्कन्सास, फ्लोरिडा, जॉर्जिया, इडाहो, इंडियाना, आयोवा, लुइसियाना, नेब्रास्का, नेवादा, न्यू मैक्सिको, ओहियो, साउथ कैरोलिना, साउथ डकोटा, टेनेसी, टेक्सास, यूटा, वर्जीनिया, और व्योमिंग शामिल हैं।

First published on: Sep 07, 2025 08:27 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.