अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर दुनिया भर में चर्चाओं में बने हुए हैं। भारत के साथ तो रिश्ते भी बिगड़ गए हैं। अमेरिका में भी कई लोग ट्रंप के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं लेकिन ट्रंप को सबसे बड़ा झटका कोर्ट से लगा है। कोर्ट ने ट्रंप के इस फैसले को ही अवैध बता दिया है और कहा है कि यह असंवैधानिक है। इस पर अब ट्रंप की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा नियुक्त किए गए एक जज की तारीफ की है।
‘बर्बाद हो जायेगा देश’, कोर्ट के फैसले पर ट्रंप
सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फैसले और अपनी व्यापार नीति का बचाव किया। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि टैरिफ से अमेरिका में खरबों डॉलर आए हैं और उनके बिना हमारा देश पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा और हमारी सैन्य शक्ति तुरंत समाप्त हो जाएगी। उन्होंने लिखा कि टैरिफ और उन सभी खरबों डॉलर के बिना जो हमें पहले ही मिल चुके हैं, उसके बिना हमारा देश पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा और हमारी सैन्य शक्ति तुरंत बर्बाद हो जाएगी।”
ओबामा द्वारा नियुक्त जज की तारीफ
इसके साथ ही ट्रंप ने फैसला सुनाने वाले जज को लेकर भी अपनी राय जाहिर की। उन्होंने जजों की आलोचना करते हुए, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा नियुक्त किए गए एक जज की तारीफ भी की है। ट्रंप ने लिखा कि “7 में से 4 जजों की राय कट्टरपंथी वामपंथी समूह की तरह थी, जिन्हें कोई परवाह नहीं थी लेकिन ओबामा द्वारा नियुक्त एक डेमोक्रेट समर्थक जज ने हमारे देश को बचाने के लिए वोट दिया। मैं उनके साहस के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं! वह अमेरिका से प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं।”

बता दें कि सत्ता में आने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप ने मेक ग्रेट अमेरिका अगेन कैम्पेन शुरू किया हुआ है। वह सभी देशों पर टैरिफ लगा चुके हैं। भारत पर उन्होंने 25 प्रतिशत टैरिफ तो लगाया ही, साथ ही रूस के साथ तेल का कारोबार करने की सजा से जुर्माने के तौर पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। इस तरह भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया जा चुका है। इस वजह से दोनों देशों के रिश्ते में भी कड़वाहट आ चुकी है।