TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

दुनिया

जहरीला मिल्कशेक, विस्फोटक सिगार… क्यूबा में कई बार हुई तख्तापलट की कोशिश

अमेरिका ने क्यूबा को धमकी दी है कि अगर वो समझौता नहीं करेगा तो उसका अंजाम बुरा होगा. क्यूबा संकट की स्थिति में है. क्यूबा में ऐसे हालात पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार क्यूबा में तख्तापलट की कोशिश हो चुकी है.

Author Edited By : Varsha Sikri
Updated: Jan 12, 2026 12:27
trump warns cuba
Credit: Social Media

वेनेजुएला के बाद अमेरिका की रडार पर अब क्यूबा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने क्यूबा को खुली चेतावनी दी है कि अगर वो वाशिंगटन के साथ डील नहीं करेगा तो उसको खामियाजा उठाना पड़ेगा. ट्रंप ने कहा कि क्यूबा को वेनेजुएला से अब तेल और पैसे नहीं मिलेंगे. इस बार अमेरिका ने क्यूबा की दुखती रग पर हाथ रखा है. लंबे समय से क्यूबा अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए वेनेजुएला के तेल पर आश्रित है, जिसके बदले में वो सुरक्षा और मेडिकल स्टाफ मुहैया करवाता रहा है. अब ट्रंप के ऐलान के बाद क्यूबा गंभीर एनर्जी संकट से जूझ रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘कहीं देर ना हो जाए…’, वेनेजुएला के बाद अब ट्रंप ने क्यूबा को धमकाया, तेल सप्लाई रोकने की भी दी धमकी

---विज्ञापन---

अमेरिका ने पहले भी की कोशिश

राष्ट्रपति मार्को रुबियो के लिए क्यूबा की सरकार के गिरने का विचार भी बेहद खास है. फिदेल कास्त्रो की 1959 की क्रांति से तीन साल पहले उनके माता-पिता क्यूबा से चले गए थे. रुबियो के राजनीतिक करियर की शुरुआत फ्लोरिडा में कास्त्रो के विरोधी के तौर पर हुई. रुबियो ने कास्त्रो को खतरनाक तानाशाह बताया था. क्यूबा की सरकार उनके सामने ही गिर गई. वाशिंगटन ने पहले भी क्यूबा को कमजोर करने की कोशिश की है. 2019 में ट्रंप और रुबियो ने वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाने का समर्थन किया था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. जानकारी के मुताबिक क्यूबा की खुफिया एजेंसी ने मादुरो को पहले ही इस बारे में चेताया था. सत्ता बचाने के लिए क्यूबा के एजेंट्स ने मादुरो का पूरा साथ दिया था और इमरजेंसी के लिए प्लेन भी तैयार रखा गया था जो उन्हें हवाना ले जा सके.

ये भी पढ़ें: ईरान पर हमले की तैयारी में ट्रंप? अमेरिकी सेना बना रही प्लान, इजरायल भी हाई अलर्ट पर

---विज्ञापन---

कास्त्रो के खिलाफ कई बार साजिश

सोवियत संघ के बिखरने के बाद से क्यूबा लंबे वक्त तक अकेला रहा है. रूस और चीन से क्यूबा को थोड़ा सहारा जरूर मिला है. क्यूबा में पहले भी तख्तापलट की कोशिश हुई. क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो को कई बार कोशिश की गई, उनकी हत्या की भी साजिश हुई. 1961 में बे ऑफ पिग्स के बाद राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने सरकार को सत्ता से हटाने के लिए आर्थिक तोड़फोड़, मनोवैज्ञानिक युद्ध और गुप्त मिशन के एक सीक्रेट अभियान को मंजूरी दी. रिकॉर्ड से पता चलता है कि क्यूबा में कास्त्रो को हटाने के लिए सीआईए की कुछ योजनाएं बेहद अटपटी थीं. जिनमें विस्फोटक सिगार, जहरीला मिल्कशेक, जहरीला डाइविंग सूट, विस्फोटक सीप शामिल था. कास्त्रो की हत्या के लिए उनकी एक पुरानी प्रेमिका से उन्हें जहर देने को कहा गया. इनमें से कई योजनाओं को खारिज कर दिया गया.

First published on: Jan 12, 2026 12:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.