---विज्ञापन---

दुनिया

अमरीकी XL बुली ब्रीड कुत्तों को लेकर UK PM ऋषि सुनक ने दिया बड़ा बयान, लोगों ने ली राहत की सांस

American XL Bully Dog Ban In UK: ब्रिटेन में अमरीकी नस्ल के एक्सएल बुली कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए पीएम ऋषि सुनक ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। पीएम ऋषि सुनक ने इसकी पुष्टि सोशल मीडिया पर की है। बता दें कि पिछले दिनों युके में एक्सएल बुली कुत्ते के काटने के […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary
Updated: Sep 16, 2023 09:31
american bulldog attacks seven year old girl delhi
अमेरिकन बुली ने सात वर्षीय बच्ची पर हमला बोला

American XL Bully Dog Ban In UK: ब्रिटेन में अमरीकी नस्ल के एक्सएल बुली कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए पीएम ऋषि सुनक ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। पीएम ऋषि सुनक ने इसकी पुष्टि सोशल मीडिया पर की है। बता दें कि पिछले दिनों युके में एक्सएल बुली कुत्ते के काटने के कई मामले सामने आए थे। इसके बाद से लोग इन कुत्तों के रखने पर प्रतिबंध लगा रहे हैं।

पीएम ऋषि सुनक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अमरीकी एक्सएल बुली कुत्ता हमारें समुदायों के लिए खतरा है मैंने इस को ब्रिटेन में रखने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। ताकि हम लोगों को इन कुत्तों के हिंसक हमलों से बचा सकें।

---विज्ञापन---

लगातार बढ़ रहे थे हमले

बता दें कि हाल ही में ब्रिटेन में एक्सएल बुली कुत्ते के हमले के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पिछले दिनों बर्मिंघम के बोर्डेस्ले ग्रीन में बुली एक्सएल ने चेन तोड़कर 11 साल की एना पौन नाम की लड़की पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। कुत्ते ने एना के कंधे और बांहों को बुरी तरह जख्मी किया। इलाज के बाद ऐना ने कहा कि कुत्तें के हमले के बाद वह काफी डर गई थी।

घटना के वक्त वह अपनी बहन के साथ दुकान पर कुछ सामान लेने जा रही थी। रास्ते में बुली एक्सएल कुत्ता मुझे घूर रहा था। थोड़ी देर बाद उसने अचानक मुझ पर हमला कर दिया। सबसे पहले उसने मेरी बाई बांह को अपना शिकार बनाया इसके बाद जब मैं चिल्लाई तो उसने मेरे कंधे को भी काट लिया। इन कुत्तों के हमले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे थे। स्टैफोर्डशायर पुलिस ने कुत्ताें को खतरनाक तरीके से नियंत्रण से बाहर रखने के संदेह में गुरुवार को एक 30 व्यक्ति को अरेस्ट किया था।

जानें कैसे होते हैं बुली कुत्तें

अमरीकी नस्ल के एक्सएल बुली कुत्ते भारी-भरकम कद काठी के लिए दुनियाभर में पहचाना जाता है। इस नस्ल के कुत्तें, आकार, ताकत और आक्रामकता के मामले में अन्य कुत्तों से आगे होते हैं। ब्रिटेन की डाॅग एसोसिएशन ने आधिकारिक तौर पर इस नस्ल को मान्यता नहीं दी थी। हालांकि पिछले कई वर्षों में इस कुत्तें की लोकप्रियकता अचानक बढ़ गई थी।

 

First published on: Sep 16, 2023 09:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.