PM Modi In Sydney: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज मौजूद रहे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने उनका स्वागत गर्मजोशी से किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एरिना स्टेडियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार जब मैं यहां आया था तो मैंने आप सभी को एक वचन दिया था और वो वादा था कि आपको भारत के प्रधानमंत्री के लिए फिर से 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा! और देखिए..मैं यहां हूं! प्रधानमंत्री अल्बानीस भी मेरे साथ हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय से कई लोग सार्वजिनक जीवन में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं, अपनी पहचान बना रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां ‘लिटिल इंडिया’ के foundation stone को unveil करने में मेरा साथ दिया है। मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।
पीएम मोदी बोले- भारत-ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3C, 3D और 3E जैसे
पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब 3सी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को परिभाषित करते थे, ये तीन थे कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी। उसके बाद, यह 3डी था.. लोकतंत्र, डायस्पोरा और दोस्ती। इसके बाद 3E बना, यानी एनर्जी, इकोनॉमी और एजुकेशन के बारे में था।
पीएम मोदी ने कहा कि सच्चाई यह है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों की वास्तविक गहराई इन सी, डी, ई से परे है… इस रिश्ते की सबसे मजबूत और सबसे बड़ी नींव वास्तव में आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है और इसके पीछे असली कारण भारतीय प्रवासी हैं।
ये भी पढ़ेंः कहानी Papua New Guinea के PM जेम्स मारपे की: वित्त मंत्री रहते जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट, राजनीति के हैं जादूगर
पीएम मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आप सब ने भी आजादी का अमृत महोत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाया है। हमारे किक्रेट के रिश्ते को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। किक्रेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है उतनी ही गहरी हमारी ऑफ द फील्ड दोस्ती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कितनी भी भौगोलिक दूरियां क्यों न हों, हिंद महासागर हमें जोड़ता है! दोनों देशों की जीवन शैली अलग-अलग क्यों न हो, योग हमें जोड़ता है! क्रिकेट एक ऐसी चीज है जिसने हमें युगों से जोड़े रखा है… और अब टेनिस और सिनेमा अन्य जोड़ने वाले सेतु हैं।
पीएम मोदी बोले- IMF भारत को ग्लोबल इकोनॉमी का ब्राइट स्पॉट मानता है
पीएम मोदी ने कहा कि आईएमएफ भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था का ब्राइट स्पॉट मानता है। विश्व बैंक के अनुसार, यदि कोई देश है जो वैश्विक विपरीत परिस्थितियों का सामना कर रहा है, तो वह भारत है। भारत ने सबसे चुनौतीपूर्ण समय में भी रिकॉर्ड निर्यात किया है। उन्होंने कहा कि भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है, भारत के पास संसाधनों की कमी भी नहीं है। आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री, जिस देश में है, वो है…INDIA.
कोरोना पैंडेमिक में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया…वो देश है- INDIA. आज जो देश दुनिया की Fastest growing largest economy है, वो देश है…INDIA. आज जो देश दुनिया में नंबर-1 स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है, वो देश है- INDIA.
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने नरेंद्र मोदी को बॉस बताया
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने कहा कि आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को देखा था मगर उन्हें ऐसा स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं। अल्बनीज ने कहा कि कहा कि ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।
आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को देखा था मगर उन्हें ऐसा स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं: सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीस pic.twitter.com/ZKc1kEAxtd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2023
अल्बनीज ने कहा कि मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी से छह बार मिल चुका हूं, लेकिन इस तरह मंच पर उनके साथ खड़े होने से बेहतर कुछ नहीं है, खुशी की बात है कि यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना। लेकिन मुझे कहना होगा कि आज रात यहां जो गर्मजोशी और ऊर्जा है, वह किसी से कम नहीं है।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि जब मैं मार्च में भारत में था, तो यह अविस्मरणीय क्षणों से भरा एक यात्रा थी, गुजरात में होली मनाना, दिल्ली में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करना… मैं जहां भी गया, मुझे ऑस्ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच गहरा संबंध महसूस हुआ। यदि आप भारत को समझना चाहते हैं, तो ट्रेन और बस से यात्रा करें।
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह
भारतीय समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामुदायिक कार्यक्रम के लिए उत्साह व्यक्त किया। सिडनी में मौजूद भारतीय दिव्या ने कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं। हमनें बहुत तैयारियों और उत्सुकता के साथ कई महीनों तक इस पल का इंतजार किया है। हम बहुत खुश हैं कि वो पल आ गया है और हम सभी इस वक्त यहां पर हैं।”
#WATCH ऑस्ट्रेलिया: भारतीय समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामुदायिक कार्यक्रम के लिए उत्साह व्यक्त किया, जो जल्द ही सिडनी में क्यूडोस बैंक एरिना में आयोजित होगा।
दिव्या ने कहा, "हम बहुत उत्साहित हैं। हमनें बहुत तैयारियों और उत्सुकता के साथ कई महीनों तक इस पल… pic.twitter.com/0TuHamkT4k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2023
वहीं, सिडनी में रहने वाले भारतीय खुरैशी ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं और मैं यही हूं तो उत्साहित हूं कि वह (पीएम मोदी) क्या बोलते हैं? हमने उन्हें पहले भी सुना है तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी वैसा ही हो।
#WATCH | At Qudos Bank Arena in Sydney where PM's community event will be held shortly, singer Anup Jalota says, "People love PM Modi. Even Pak loves him. People in Pak say they need a leader like him…People in Sydney have one thing in heart – they want him as permanent PM." pic.twitter.com/3fRYZPE8VJ
— ANI (@ANI) May 23, 2023
अनूप जलोटा ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- पाकिस्तान में भी लोग करते हैं प्यार
सिडनी में मौजूद सिंगर अनूप जलोटा ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के लोग मोदी से बहुत प्यार करते हैं, पाकिस्तान में रहने वाले सभी लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान में मोदी जैसे नेता की जरूरत है। पूरी दुनिया में मोदी ने ये फैलाया है कि हर किसी को प्यार करो। सिडनी के लोगों के दिल में है कि वे मोदी को स्थायी पीएम बनाना चाहते हैं।
बता दें कि पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को सिडनी पहुंचे। इससे पहले वे जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान पहुंचे थे। जापान के बाद पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें