बाबा बागेश्वर केे कार्यक्रम को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कराने की अनुमति पटना प्रशासन ने नहीं दी है। इसके लिए भीड़ नियंत्रण और लॉ एंड ऑर्डर को बड़ी वजह बताया गया है। बता दें कि यह कार्यक्रम पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की ओर से आयोजित कराया जा रहा था।
Aaj Ki Taaza Khabar: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबरों की बात करें तो अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जिसके लिए CRPF मॉक ड्रिल करके सेफ्टी प्रोटोकॉल चेक कर रही है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार संबंध तोड़ दिए हैं। उन्होंने भारत और पाकिस्तान को भी चेतावनी दी है। उधर, आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी जैन संत आचार्य विद्यानंद जी महाराज के जन्म शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे।
दिल्ली विधानसभा में आज विशेष संगोष्ठी का आयोजन
इसके अलावा आपातकाल लागू होने की 50वीं बरसी पर आज दिल्ली विधानसभा के परिसर में विशेष संगोष्ठी होगी। दूसरी ओर, बिहार के मुख्यमंत्री आज नीतीश कुमार आज पटना के बापू सभागार में 21391 कॉस्टेबल को नियुक्ति पत्र देंगे। वहीं देश के चीफ जस्टिस बीआर गवई 3 दिन के लिए महाराष्ट्र के नागपुर जिले के दौरे पर हैं। इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया की खबरों से जुड़े ताजा और लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि गुजरात में 1 लाख 10 हज़ार से ज़्यादा क्लासरूम को स्मार्ट क्लासरूम में बदला जा चुका है। दिल्ली इसमें पिछड़ गई है। हम दिल्ली में भी बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था देने का प्रयास करेंगे। मैं NEP को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए गुजरात शिक्षा विभाग और सभी लोगों की सराहना करता हूं।
मथुरा में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, आज हम अपनी टीम के साथ गोवर्धन परिक्रमा के लिए आए हैं। हम बांके बिहारी के दर्शन भी करेंगे। सभी लोग बहुत उत्साहित हैं। मैं सालों से यहां आती रही हूं। दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार यहां आई हूं।
श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, 26 जून को मैंने राजभवन में जम्मू-कश्मीर के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ अमरनाथ यात्रा और मुहर्रम पर चर्चा की। आज मैंने नागरिक समाज के सदस्यों, धार्मिक नेताओं और व्यापारियों से मुलाकात की। सभी ने अमरनाथ यात्रा को सफल बनाने में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
दिल्ली में आगामी बिहार चुनावों के लिए चुनाव आयोग द्वारा कथित तौर पर मतदाता सूची में संशोधन करने पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, चुनाव आयोग के फैसले का समय संदिग्ध है क्योंकि महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों में कई गलत चीजें हुईं। जब चुनाव में कुछ महीने बचे हैं, तो आप मतदाता की जानकारी के बारे में पूछ रहे हैं। मुझे लगता है कि ये चीजें बिहार में भारत गठबंधन के मतदाताओं को काटने की भाजपा की रणनीति के तहत हो रही हैं।
मुंबई के वर्ली में शनिवार को समुंद्र में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक हाजी अली के पास अस्थि विसर्जन के लिए आए थे। कुल तीन लोग पानी में डूबे थे। जिसमें दो लोगों की मौत हुई है, जबकि तीसरे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार शाम साढे़ पांच बजे के आसपास की घटना है।
कोलकाता में लॉ कॉलेज में गैंगरेप मामले में बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। यहां पर टीएमसी की गुंडागर्दी चल रही है। टीएमसी की सरकार पूरी तरह से फेलियर है। यहां पर महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।
लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती का कहना है कि देश में सर्वसमाज के कल्याण व खुशहाली के लिए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारत को संविधान दिया है। कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए और अब भाजपा नीत एनडीए सरकार के लोगों ने इसे कभी भी देश के करोड़ों लोगों के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ लागू नहीं किया। इन दोनों पार्टियों व इनके समर्थकों ने समय-समय पर संविधान में कई अनावश्यक बदलाव भी किए हैं, जो अधिकतर अपनी पार्टी की विचारधारा, सिद्धांतों व अपने राजनीतिक हितों के तहत किए गए हैं। कांग्रेस व भाजपा दोनों ही अक्सर एक-दूसरे से मिलीभगत रखते हैं।
कोलकाता में कथित गैंगरेप मामले पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा, गैंगरेप के आरोपियों और टीएमसी के बीच क्या संबंध है? आरोपी अक्सर टीएमसी पार्टी के सदस्य क्यों निकलते हैं? इस मामले में आरोपी भी टीएमसी का सदस्य पाया गया है। यह सब तब हो रहा है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला हैं। मेरा मानना है कि बंगाल अब अराजकता, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का पर्याय बन गया है। मैं दृढ़ता से मांग करता हूं कि जो सरकार अपनी महिलाओं की सुरक्षा करने में विफल है, उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए।
ईडी ने गुरुग्राम में पीएमएलए, 2002 के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए माहिरा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड मेसर्स माहिरा बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स जार बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामले के संबंध में आज 557.43 करोड़ रुपये (लगभग) की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है।
ईडी ने जम्मू में पीएमएलए, 2002 के तहत पटनी टॉप विकास प्राधिकरण (पीडीए) के मामले में आज 15.78 करोड़ रुपये (लगभग) की कई अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। अस्थायी रूप से कुर्क की गई संपत्तियों में भूमि, भवन और होटल पाइन हेरिटेज, होटल ड्रीम लैंड और होटल शाही संतूर के संचालन से उत्पन्न आय शामिल है, जो सभी पटनीटॉप में स्थित हैं।
राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई है। वीडियो IGI एयरपोर्ट क्षेत्र से है।
#watch | Delhi: Rain lashes parts of the national capitalVisuals from IGI Airport pic.twitter.com/wrKClKIGnP— ANI (@ANI) June 28, 2025LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए 4 सदस्यों की एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में सतपाल सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त, मीनाक्षी लेखी पूर्व केंद्रीय मंत्री, विष्णु कुमार देव लोकसभा सांसद, मनन कुमार मिश्रा राज्यसभा सांसद को शामिल किया गया है। यह जांच टीम घटना स्थल का जल्द दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंपेगी।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: बिहार के पुलिस विभाग में नवनियुक्त करीब 22000 कॉन्स्टेबल को आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपे। सभी को मुख्यमंत्री के सामने ही शपथ दिलाई गई। सभी सिपाहियों ने आजीवन शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली। बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने में भूमिका निभाने की शपथ भी दिलाई गई। पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष समारोह के लिए देशभर में हिंदू सम्मेलनों और जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। समारोह की शुरुआत 26 अगस्त को संघ प्रमुख मोहन भागवत के व्याख्यान से की जाएगी। शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ 26 अगस्त को संघ प्रमुख मोहन भागवत के 3 दिवसीय व्याख्यान माला से किया जाएगा। यह व्याख्यान दिल्ली, मुंबई, बंगलौर और कोलकाता में किए जाएंगे। साथ ही देशव्यापी जनसंपर्क कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साल के अंत में देशभर में 1500 से 1600 हिंदू सम्मेलनों का आयोजन करने की योजना है। संघ के 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन स्थापना के 100 साल पूरे हो रहे हैं।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: दिल्ली के तिमारपुर इलाके में बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है। गाड़ी में बैठने को लेकर हुए विवाद में गोली मारी गई। मृतक CISF से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है। मृतक का परिवार दिल्ली से उत्तराखंड शिफ्ट हो रहा था। बेटा सामान वाली गाड़ी के साथ जाना चाहता था, जबकि पिता ने ट्रेन की टिकट करा रखी थी। पिता बेटे को ट्रेन से भेजना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। यात्रियों की चारधाम यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। बेनेरपानी, पीपलकोटी और नंदप्रयाग में मलबा-पत्थर गिरने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हुआ है। बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब जा रहे श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे जहां हैं, वहीं रहें सुरक्षित।रुद्रप्रयाग पुलिस ने यात्रियों को घोलतीर, कमेड़ा और रुद्रप्रयाग में रोका है। मार्ग पूरी तरह साफ होने के बाद ही आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की नायब सैनी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा कि
पढ़ रही हैं बेटियां,
लड़ रही हैं बेटियां,
अपना वजूद खुद गढ़ रही हैं बेटियां,
इस अंधेरी रात में जब तलक न भोर हो,
दीप बनकर स्वयं जल रही है बेटियां'।
धिक्कार है...HAU (हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय) के कर्ता-धर्ताओं और हरियाणा की नायब सैनी सरकार को जिन्होंने छात्राओं के खाने पर भी पाबंदी लगा दी। यह है भाजपा के नारी सम्मान व सुरक्षा के दावे का घिनौना सच।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: उत्तराखंड में मौसम काफी खराब है। भारी बारिश से हालात खराब हैं। भारी बारिश से पहाड़ दरकने के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर रास्ता बंद हो गया है। वहीं रास्ता बंद होने से दोनों तरफ यात्री फंस गए हैं।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: पंजाब के लुधियाना पश्चिम से विधायक संजीव अरोड़ा आज शपथ ग्रहण करेंगे। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के दफ्तर में उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी मौजूद रहेंगे। उपचुनाव में कांग्रेस के भारत भूषण आशु को हराकर अरोड़ा विधायक बने हैं।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के बयानों के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें आड़े हाथों लिया। ट्रंप ने कहा कि जब जीते ही नहीं हो तो क्यों दावा करते हैं कि इजरायल से जंग जीत गए हैं। अमेरिका ने जान बचाई, वरना इजरायल वाले मार देते, लेकिन धन्यवाद करने की बजाय विरोधी बयान देते हैं। कोशिश थी कि पुनर्निमाण में ईरान की मदद करूं, कुछ अनुदान दूं, कुछ प्रतिबंध हटा लूं, लेकिन अब ईरान को कुछ नहीं दिया जाएगा।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: उत्तर प्रदेश के कानपुर में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान महंत से अभद्रता पर बवाल मच गया और नयागंज चौराहे पर लोग धरने पर बैठ गए। धरनारत लोगों ने रथयात्रा रोकने की चेतावनी दी। मामला बिगड़ते देख दरोगा को निलंबित किया और फिर यात्रा शुरु हुई। रथयात्रा में स्पीकरों को लेकर पुलिस और आयोजकों के बीच कहासुनी हो गई थी। मामला तब बिगड़ गया, जब पुलिस पर पनकी धाम मंदिर के महंत जितेन्द्र दास से अभद्रता का आरोप लगा।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जिसके लिए CRPF-137 बटालियन ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। बटालियन के उधमपुर के सेकेंड-इन-कमांड करतार सिंह ने बताया कि अमरनाथ यात्रा को लेकर एक मॉक ड्रिल की है कि कैसे पता लगाया जाए कि कहीं कोई आईईडी तो नहीं लगा है। यह उस रिहर्सल का हिस्सा है, जो हम (अमरनाथ) यात्रा के लिए कर रहे हैं।
#watch | Jammu & Kashmir | Second-In-Command of CRPF, 137 Battalion, Udhampur, Kartar Singh says, "We have conducted a mock drill regarding how to trace if there is any IED planted... This is a part of the rehearsal that we are doing for the (Amarnatha) Yatra." (27/06) https://t.co/kvRZYU7rI1 pic.twitter.com/E3u3xd3dck
— ANI (@ANI) June 27, 2025