PM Modi In UK: ब्रिटेन के लंदन में पीएम नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर ने 24 जुलाई की देर शाम एक ज्वाइंट प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान पीएम मोदी ने पत्रकारों को कहा कि चिंता मत कीजिए, हम बीच-बीच में अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी चिंता मत कीजिए। इस पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर मुस्कुरा दिए। कीर ने पीएम मोदी की तरफ देखकर कहा कि मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, पीएम मोदी दो दिवसीय लंदन दौरे पर गए थे। गुरुवार को दौरे का अंतिम दिन था। लंदन से निकलने से पहले पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर ने साझा प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस वार्ता में बातचीत के दौरान ही पत्रकारों को अनुवाद किए हुए प्रश्न-उत्तर वितरित किए जा रहे थे। तो इससे भाषा पर चर्चा चल रही थी और पत्रकार पीएम से सवाल पूछने में हिचक रहे थे। जिसपर पीएम मोदी ने कहा कि चिंता मत कीजिए, हम बीच-बीच में अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Free Trade Agreement: क्या है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट? ब्रिटेन के साथ समझौते से भारत को कैसे होगा फायदा
राजनीतिक विषय पर क्रिकेट की भाषा में हुई बात
पीएम मोदी ने भारत-ब्रिटेन साझेदारी पर बात करते हुए कहा कि कभी-कभी स्विंग और कभी-कभी चूक हो सकती है, लेकिन हम हमेशा सीधे बल्ले से खेलते हैं। कहा कि दोनों देश एक उच्च स्कोर वाली, ठोस साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन दिनों भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है। पीएम मोदी ने कहा कि हम दोनों के लिए क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, बल्कि एक जुनून है। यह हमारी साझेदारी का एक बेहतरीन प्रतीक भी है।
The talks with PM Keir Starmer were outstanding, particularly in the wake of the successful signing of the Comprehensive Economic and Trade Agreement. In addition to economic cooperation, this agreement sets the stage for boosting shared prosperity. @Keir_Starmer… pic.twitter.com/PQD1f2zu2M
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2025
पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
पीएम मोदी ने एक्स पर बताया कि पीएम कीर स्टारमर ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। बताया कि प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और मैं इस बात पर भी सहमत हैं कि अतिवादी विचारधाराओं को लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। जो लोग लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग करते हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: India-UK FTA: किसानों के लिए बड़ी जीत कैसे है भारत-यूके के बीच व्यापार समझौता, क्या होगा फायदा?