World Renowned Astronaut Killed in Plane Crash: दुनिया के मशहूर अंतरिक्ष यात्री विलियम एंडर्स विमान हादसे में मारे गए हैं। उड़ान भरते ही जहाज का बैलेंस बिगड़ा और जहाज पलटियां खाते हुए समुद्र में गिर गया। जहाज में धमाके के साथ ब्लास्ट भी हुआ। 90 साल के रिटायर्ड मेजर जनरल विलियम एंडर्स अपोलो 8 के पूर्व अंतरिक्ष यात्री थे और हादसे के समय विंटेज एयर फोर्स T-34 मेंटर को अकेले उड़ा रहे थे। विलियम के बेटे रिटायर्ड वायु सेना लेफ्टिनेंट कर्नल ग्रेग एंडर्स ने हादसे की पुष्टि की और पिता की मौत होने की भी पुष्टि की। हादसा सैन जुआन द्वीप पर जोन्स द्वीप के उत्तरी छोर पर हुआ। सैन जुआन काउंटी के शेरिफ एरिक पीटर ने बताया कि विमान हादसा भारतीय समयानुसार बीते दिन सुबह करीब 11 बजे हुआ।
90-Year-Old William Anders, a Former NASA Astronaut and Major General with the U.S. Air Force was Killed earlier today after his Beechcraft T-34 “Mentor” Propeller-Driver Trainer Aircraft reportedly Crashed near his Home on Orcas Island in Washington State. Anders was a Member of… pic.twitter.com/xx47ug51k1
— OSINTdefender (@sentdefender) June 8, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री को जोरदार धक्का मारा और…डेनमार्क की PM पर ‘जानलेवा’ हमला, आरोपी को सुरक्षा कर्मियों ने पीटा
फैन्स ने पोस्ट करके दी श्रद्धांजलि
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान हादसे में विलियम की मौत होने से अंतरिक्ष यात्रियों में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करके विलियम को श्रद्धांजलि दी जा रही है। एक यूजर ने विलियम की तस्वीर शेयर करके लिखा कि अपोलो-8 के अंतरिक्ष यात्री विलियम एंडर्स को भगवान शांति प्रदान करें। एक और यूजर ने लिखा कि विलियम परिवार के प्रति संवेदाएं। एक और यूजर ने लिखा कि जिसने लोगों को दुनिया के दर्शन कराए, उसे आज हमने खो दिया, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। एक यूजर ने लिखा कि उनके द्वार खींची गई पृथ्वी की खूबसूरत तस्वीर उन्हें इस दुनिया में जीवित रखेगी।
यह भी पढ़ें:13000 फीट ऊंचाई, जहाज पलटियां खाते हुए नीचे आया, पहाड़ी से टकराया और…जिंदा जलकर मरे 137 लोग
खींची थी धरती की खूबसूरत तस्वीर
बता दें कि रिटायर्ड मेजर जनरल विलियम एंडर्स ने 24 दिसंबर 1968 को धरती की पहली खूबसूरत तस्वीर क्लिक की थी। छायादार नीले संगमरमर जैसी दिखने वाली धरती की पहली ‘अर्थराइज’ दुनिया को दिखाई थी। बता दें कि विलियम 17 अक्टूबर 1933 को हांगकांग में जन्मे थे। 1964 में नासा के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए उनका सेलेक्शन हुआ। विलियम एंडर्स अमेरिकी नौसेना में कार्यरत थे। एयरफोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भी उन्होंने काम किया। उन्होंने जेमिनी XI और अपोलो 11 अंतरिक्ष प्रोजेक्ट में बतौर बैकअप पायलट काम किया। अपोलो 8 प्रोजेक्ट में 6000 घंटे से अधिक स्पेस में रहने का रिकॉर्ड उनके नाम है।
यह भी पढ़ें:नकली टैंक, स्पेशल इफेक्ट्स…हिटलर को अजब अंदाज में बेवकूफ बनाने वाली Ghost Army को मिला बड़ा अवार्ड