Plane Skid FROM Runway: हांगकांग में एक विमान हादसा हुआ है. एक प्लेन लैंडिंग करते समय रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा. हादसे में एयरपोर्ट पर एक गाड़ी में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं विमान में सवार 4 क्रू मेंबर्स को बचा लिया गया, जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं. हादसा हांगकांग में एयरपोर्ट पर हुआ और विमान संयुक्त अरब अमीरात से आया था, जो अलसुबह करीब 3 जकर 50 मिनट पर लैंडिंग कर रहा था.
BREAKING AirACT 747-400 has skidded off the runway after landing at Hong Kong Airport.
Reports say the aircraft struck a ground-service vehicle, shearing off one of its wheels, before coming to rest with its nose over the seawall. Four crew members on board have escaped unhurt,… pic.twitter.com/dvQoLP4Bcw---विज्ञापन---— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) October 19, 2025
हादसे के बाद बंद कर दिया गया रनवे
हांगकांग एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि हांगकांग का एयरपोर्ट एशिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है. हादसे के बाद एयरपोर्ट को उस रनवे का बंद कर दिया गया है, जहां कार्गो प्लेन स्किड हुआ. 2 रनवे ओपन हैं, जिनसे लैंडिंग और टेकऑफ पॉसिबल है, लेकिन रनवे पर लैंडिंग और टेकऑफ को लेकर एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. हादसे का शिकार हुआ प्लेन बोइंग 747 था, जो तुर्की का एक कार्गो प्लेन है.
अल मकतूम एयरपोर्ट से भरी थी उड़ान
इस प्लेन में फ्लाइट नंबर EK9788 ने एमिरेट्स स्काईकार्गो के लिए संयुक्त अरब अमीरात के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन हांगकांग एयरपोर्ट पर स्टॉपेज के दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान को रेस्क्यू कर लिया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हांगकांग के नागरिक उड्डयन विभाग ने बयान में कहा कि वह एयरलाइन और दुर्घटना में शामिल अन्य पक्षों के संपर्क में है.
भीषण विमान हादसे में 2 की मौत, टेक्सास में ट्रकों पर गिरा प्लेन, भड़की आग में सब जलकर राख
हांगकांग की सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए है. पता लगाया जा रहा है कि हादसा विमान में खराबी आने के कारण हुआ या मौसम के कारण विमान स्किड हुआ या रनवे पर कोई अवरोधक था, जो हादसे का कारण बना.