---विज्ञापन---

दुनिया

एयरपोर्ट पर 2 विमानों की टक्कर में 3 लोगों की मौत, अमेरिका में हुए हादसे का वीडियो आया सामने

Plane Crash in America: अमेरिका में 2 विमान आपस में टकराए हैं और हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। कोलोराडो शहर में एयरपोर्ट पर विमानों की टक्कर हुई और एक विमान में आग लग गई। हादसे का एक क्लिप सामने आया है, जिसमें दूर धुएं का गुूबार नजर आ रहा है। दोनों विमान छोटे थे, लेकिन टक्कर लगते ही उनमें आग लग गई थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 1, 2025 07:20
Plane Crash | Aircraft Collision | Colorado America
टक्कर लगते ही दोनों विमानों में आग लग गई थी।

Aircraft Midair Collision: अमेरिका में एक बार फिर 2 विमान आपस में टकराए हैं। टक्कर लगते ही दोनों विमानों में आग लग गई और वे जमीन पर गिर गए। एक विमान पूरी तरह जलकर राख हो गया और दूसरा विमान डैमेज हुआ है। विमान हादसे में 9 लोगों की मौत होने की खबर है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विमान हादसा कोलोराडो के फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर रनवे पर हुआ। मॉर्गन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने विमान हादसे की पुष्टि की है।

ATC पर लगे कैमरे में कैद हुआ हादसा

मॉर्गन काउंटी शेरिफ ऑफिस की ओर से मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि हादसा कोलोराडो के फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास विमान हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट हुआ। दोनों छोटे विमान थे, जो अचानक एक दूसरे को क्रॉस करते हुए आपस में टकरा गए।

मॉर्गन एयरपोर्ट के ATC टॉवर पर लगे कैमरे में विमान हादसा कैद हुआ है, जिसकी क्लिप पुलिस और मीडिया के उपलब्ध करा दी गई है। वीडियो में दूर से काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSC) और संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने विमान हादसे की जांच शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

जनवरी 2025 में भी हुआ था हादसा

बता दें कि ऐसे ही 2 विमानों की टक्कर अमेरिका में 29 जनवरी 2025 को भी हुई थी। अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 का बॉम्बार्डियर CRJ700 एयरलाइनर यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी सिकोरस्की UH-60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था और टक्कर लगते ही दोनों में आग लग गई थी।

पोटोमैक रिवक के ऊपर आसमान में दोनों विमान की टक्कर हुई थी और हादसे में 67 लोगों ने जान गंवाई थी। हादसा रात के करीब 8:47 बजे जमीन से 300 फीट (100 मीटर) की ऊंचाई पर वर्जीनिया के अर्लिंग्टन में रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन एयरपोर्ट से करीब डेढ़ मील (800 मीटर) दूर हुआ था।

12 अगस्त 2025 को भी हुआ था हादसा

बता दें कि गत 12 अगस्त को भी अमेरिका में 2 विमानों की टक्कर हुई थी। अमेरिका के मोंटाना एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा प्लेन एयरपोर्ट पर खड़े प्लेन से टकरा गया। टक्कर लगते ही विमानों में भीषण आग लग गई थी, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मचने के साथ-साथ स्टाफ और अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए थे। सिंगल इंजन वाला छोटा विमान सोकाटा TBM 700 टर्बोप्रॉप कालीस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था कि एयरपोर्ट पर खड़े खाली विमान से टकरा गया। इस हादसे की जांच भी चल रही है और एविएशन मिनिस्टर ने रिपोर्ट तलब की हुई है।

First published on: Sep 01, 2025 06:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.