Pakistan Train Hijack Latest Update: पाकिस्तान की हाईजैक हुई ट्रेन की खबर ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी है। 500 यात्रियों से भरी जाफर एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आर्मी ने 11 मार्च को हाईजैक कर लिया। ट्रेन हाईजैक हुए 24 घंटे से भी ज्यादा का समय हो गया है और अभी भी 100 से ज्यादा लोगों की जिंदगियां बलूच विद्रोहियों की कैद में हैं। वहीं कथित तौर पर 27 बलूच विद्रोहियों के मारे जाने की भी खबर आ रही है। इसी बीच रेस्क्यू ऑपरेशन में 104 लोगों के रिहा होने की खबरें सामने आ रही हैं।उनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें उनकी खराब हालत नजर आ रही है।
महिलाओं और बच्चों को किया रिहा
बलूच विद्रोहियों ने यात्रियों से भरी पाकिस्तानी ट्रेन जाफरा एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। अब रेस्क्यू ऑपरेशन में महिलाओं और बच्चों को रिहा किया जा रहा है। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कि छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं पहाड़ी क्षेत्र में नजर आ रही हैं। सभी महिलाओं ने हिजाब पहना हुआ है, लेकिन उनके हाव-भाव से लग रहा है कि वो कितना ज्यादा परेशान हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रेन हाईजैक के पीछे बलूच आर्मी का क्या था मकसद? जानें कितनी मौत, कितने रिहा, कितने बंधक?
TERRORISM with Ethics:
Women and children were not made prisoners but they were provided safe passage and taken to Quetta.#TRAIN #TrainHijack #Pakistan #PakistanTrainHijack #PakistanArmy---विज्ञापन---— Urban Secrets 🤫 (@stiwari1510) March 12, 2025
खराब है बंधकों की हालत
हाईजैक ट्रेन से महिलाओं और बच्चों को रिहा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें बंधकों की खराब हालत देख पाकिस्तानी सरकार चिंता में पड़ गई होगी। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक महिला को बेहोशी की हालत में रेस्क्यू के दौरान हाथ-पैर पकड़कर ले जाया जा रहा है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बंधक किस हाल में हैं।
BLA released women and children in the first hours of the operation.
While Pakistan’s military dragged peaceful protesters like this. #PakistanArmy #Pakistan #PakistanTrainHijack #PakArmy #Baluchistan #BLA #AsimMunir pic.twitter.com/bBtb30moMg
— 𝙊𝙫𝙚𝙧𝙨𝙚𝙖𝙨 ᑭᛕ (@OverseasPK2) March 12, 2025
बुजुर्गों की मदद के लिए सामने आई आर्मी
बंधकों को रिहा किया जा रहा है, खासतौर पर बूढ़े-बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को रिहा करने का रेस्क्यू जारी है। इस वीडियो में आर्मी के लोग एक बुजुर्ग महिला की मदद करते नजर आ रहे हैं। बीमार सी लग रही इस महिला के चेहरे पर डर और परेशानी साफ नजर आ रही है।
یہ وہی پاک فوج ہے جسے یہ گالیاں نکالتے تھے اور آج اگر پاک فوج نہ آتی ان لوگوں کی مدد کو تو ان میں سے کوئی زندہ سلامت نہ نکلتا وہاں سے۔
پاک فوج ہماری ہمیشہ زندہ باد 🇵🇰 #BalochLiberationArmy #Baloch #BalochistanLiberationArmy #Pakistan #PakistanArmy #PakistanTrainHijack pic.twitter.com/lokCqsZCJs— INFO TRACKS (@Info_Tracks) March 12, 2025
नकाबपोश विद्रोही भी आए सामने
न सिर्फ बंधकों के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं बल्कि विद्रोहियों के भी वीडियो सामने आ रहे हैं। वो साफ तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। ऐसे में कहीं न कहीं बंधकों में और पाकिस्तान सरकार में डर का माहौल है।
The BLA issues a clear warning that if any operation is carried out by the occupying forces, it will have serious consequences, and all hundreds of hostages will be killed, for which the occupying forces will be held responsible.#pakistantrainhijack #bla pic.twitter.com/WzQVo13DSr
— Rohan Sharma 🇮🇳 (@Rohan167_) March 11, 2025
धमाका कर हाईजैक की थी ट्रेन
बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान की ट्रेन को हाईजैक करने से पहले पटरी पर धमाका कर पहले उसे नष्ट किया। इसके बाद उसे ट्रेन को पटरी से उतारा और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया।
Reason behind train hijack : Due to lack of Planes in Pakistan, Balochistan freedom fighters had to hijack a train 😂🤣👏🏻👍🏻#TrainHijack #Pakistan #PakistanArmy #Balochistan #BalochLiberationArmy #Train #PakistanTrainHijack #GrandeFratello pic.twitter.com/nqc5gVMzml
— AapDa Ka Jasoos (@GlobalxTweet) March 12, 2025
इसके वीडियो भी सामने आ रहे हैं जिसमें आसमान में धूंए का गूबार उड़ता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: हाइजैक ट्रेन में अब तक 30 आर्मी जवानों की मौत? पाकिस्तान से कब्जे में ट्रेन में यात्रियों की कैसी हालत?