TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

TikTok Video बनाने पर 15 साल की बेटी का कत्ल, पाक शख्स की शर्मनाक करतूत

Honor Killing in Pakistan: पाकिस्तान के क्वेटा में एक पिता ने अपने साले के साथ मिलकर 15 साल की बेटी की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

Pakistan TikTok Murder Case
Pakistan TikTok Murder Case: पाकिस्तान से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां क्वेटा में एक पिता ने 15 साल की बेटी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने वीडियो बनाकर टिक टाॅक पर अपलोड किया था। हत्या में लड़की का मामा भी शामिल था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी पूरे परिवार के साथ कुछ समय पहले अमेरिका में रहने लगा था, लेकिन कुछ दिन पहले वो बेटी के साथ पाकिस्तान आया था। घटना पाकिस्तान के क्वेटा शहर की है। लड़की का नाम हीरा था। हीरा के पिता टिक टाॅक पर बेटी के वीडियो बनाने से नाराज थे। उन्होंने कई बार बेटी को वीडियो बनाने से रोका, लेकिन बेटी ने बात नहीं मानी। इससे गुस्सा होकर पिता ने अपने साले के साथ मिलकर उसे मारने की योजना बनाई। लड़की के पिता का नाम अनवारुल हक है। वो कई साल पहले बच्चों और पत्नी के साथ अमेरिका चला गया था।

जानें क्यों की हत्या?

अधिकारियों ने बताया कि वो 15 जनवरी को बेटी हीरा के साथ पाकिस्तान आया, जबकि उसकी पत्नी और बेटियां अमेरिका में ही रूकीं। अनवारुल ने पाकिस्तान आने से पहले ही मामा तैयब अली के साथ मिलकर साजिश रच ली थी। फिलहाल दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली है। ये भी पढ़ेंः विमान से टकराया हेलिकॉप्टर, जहाज में सवार थे 60 यात्री, डराने वाला वीडियो आया सामने

टिक टाॅक के 54 मिलियन यूजर

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया अमेरिका में रहने के दौरान बेटी वहां के हिसाब से कपड़े पहनती थी, जो परिवार को पसंद नहीं था। इसके अलावा लोगों से उसका मिलना-जुलना और बाहर जाना भी पसंद नहीं था। बता दें कि पाकिस्तान में 54 मिलियन से ज्यादा लोग टिक टाॅप ऐप का इस्तेमाल करते हैं। पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में कंटेंट माॅडरेशन के लिए ऐप को ब्लाॅक किया है। ये भी पढ़ेंः UAE में भी चलेगी बुलेट ट्रेन, क्या वंदे भारत से ज्यादा है इसकी स्पीड? ये रही पूरी डिटेल


Topics:

---विज्ञापन---