---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, आत्मघाती हमलावर ने स्कूल बस को बनाया निशाना, 4 बच्चों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया है। इस हमले में 4 बच्चों की मौत हो गई जबकि 38 बच्चे घायल हुए हैं।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 21, 2025 11:47
Pakistan terrorist attack
Pakistan terrorist attack (Pic Credit- Reuters)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने स्कूल बस को निशाना बनाया। हमले से बस में सवार 4 बच्चों की मौत हो गई जबकि 38 अन्य घायल हुए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार एक कार सवार आत्मघाती हमलावर ने बस को टक्कर मार दी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बस जीरो पॉइंट के नजदीक थी। घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। वहीं गंभीर घायलों को क्वेटा और कराची के हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को निशाना बनाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

---विज्ञापन---

दुश्मनों ने मासूम बच्चों को शिकार बनाया है

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कहा कि दुश्मनों ने मासूम बच्चों को शिकार बनाया है। हमले के जरिए देश में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की जा रही है। देश की एकता को तोड़ने वाली हर साजिश को नाकाम किया जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान में पिछले कई समय से बलूचिस्तान को लेकर बवाल मचा हुआ है। बलोच विद्रोही पाकिस्तान की सेना और पुलिस को लगातार निशाना बना रहे हैं। उधर पाकिस्तान की सेना भी बलोच विद्रोहियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा अब सिंध प्रदेश को भी पाकिस्तान से अलग करने की मांग उठ रही है। सिंध में कई आंदोलनकारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः आतंकी आमिर हमजा कौन है? जो पाकिस्तान में गिन रहा अंतिम सांसें, जानें कैसे हुआ घायल

---विज्ञापन---

अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी पर इस हमले का शक है। बता दें कि बलोच आर्मी पहले भी कई हमलों को अंजाम दे चुकी है। यह संगठन पाकिस्तानी सेना को लगातार निशाना बनाता रहा है।

ये भी पढ़ेंः भारत के बाद अब अफगानिस्तान ने PAK को दिया बड़ा झटका, बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान

First published on: May 21, 2025 11:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें